Rewa News: रीवा में किसान ने मांगी नियम के मुताबिक खाद ,पुलिस नें दौड़ा -दौड़ा कर पीटा

Rewa News: रीवा में किसान ने मांगी नियम के मुताबिक खाद ,पुलिस नें दौड़ा -दौड़ा कर पीटा

Rewa News: रीवा में किसान ने मांगी नियम के मुताबिक खाद ,पुलिस नें दौड़ा -दौड़ा कर पीटा

Rewa News: रीवा के खाद वितरण केंद्र पर पुलिस द्वारा आदिवासी किसान की पिटाई का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने किसान को नशे में हंगामा करने वाला बताया, जबकि किसान ने आरोपों को खारिज कर जातिगत उत्पीड़न कहा. मामले पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर किसानों-आदिवासियों के दमन के आरोप लगाए.

जानिए पूरा मामला

रीवा के खाद वितरण केंद्र के बाहर बुधवार हालिया दिनों में एक आदिवासी किसान के साथ पुलिस द्वारा की गई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है.वीडियो में कुछ पुलिसकर्मियों को किसान पर लात घूंसे और हाथापाई करते हुए दिखाया गया है, जबकि पुलिस का दावा है, कि किसान नशे की हालत में था,और हंगामा कर रहा था. मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि रीवा के समृद्धि केंद्र जवा में उस आदिवासी किसान का सिर्फ इतना गुनाह था, कि उसने नियम के अनुसार खाद की बोरी मांगी, लेकिन भाजपा शासन में उसे खाद नहीं मिली बल्कि पुलिस ने दौड़ाकर पीटा, उमंग ने इस घटना को “भाजपा का सुशासन” और गरीब आदिवासियों के साथ अपमान बताकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठाए.

दूसरी ओर किसान ने पुलिस के नशे और हंगामा करने के लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है, और कहा कि बिना वजह उन पर हाथ उठाया गया. किसान नें कहा कि उन्हें आदिवासी होने के कारण भेदभाव और बर्बरता का सामना करना पड़ा.घटना का वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय स्तर पर विरोध की प्रतिक्रिया और सवाल उठ रहे हैं. मामले की सच्चाई सामने आने तक पुलिस कप्तानी तथा स्थानीय प्रशासन की ओर से आधिकारिक बयान और आगे की कार्रवाई पर नजर रखी जा रही है.

किसान का आरोपर

प्रभुदयाल का कहना है, कि काउंटर पर ही प्रधान आरक्षक अनुराग तिवारी और आरक्षक शिवेंद्र मिश्रा ने गाली-गलौज करते हुए उसे लात-घूंसों से मारा और मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी. इसके बाद पुलिस उसे गाड़ी में बैठाकर जवा थाने ले गई, जहां रास्ते और थाने दोनों जगह पर टॉर्चर किया गया. किसान का कहना है,मैं समझ नहीं पाया कि आखिर खाद मांगना इतना बड़ा गुनाह कैसे हो गया. ऊपर से मुझे झूठा नशेड़ी बताकर बदनाम किया गया.किसान की पत्नी वैजंती ने भी आरोप लगाया कि उसके पति को बिना वजह मारा गया और पुलिस ने उनके साथ बर्बरता की.

रीवा : SGMH में उपमुख्यमंत्री के पहुंचने से पहले हादसा, सुरक्षा इंतज़ामों की खुली पोल

आदिवासी संगठन का विरोध
घटना पर आदिवासी संगठन ने कड़ा एतराज़ जताया है. संगठन के प्रतिनिधि विकास कोल ने कहा जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं, तो आम जनता न्याय कहां से पाएगी. यह सीधा आदिवासी समाज का अपमान है. बड़े लोगों पर पुलिस हाथ नहीं डालती, उनके सामने झुक जाती है, लेकिन गरीब आदिवासियों को जलील कर मारपीट करती है.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें