Rewa News: रीवा में नवजात को फेखा खेत में ,आस्पताल में जारी है इलाज

Rewa News: रीवा में नवजात को फेखा खेत में ,आस्पताल में जारी है इलाज

Rewa News: रीवा में खेत में मिली नवजात,आस्पताल में जारी है इलाज

Rewa News:रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र के बेला गांव में खेत में नवजात बच्ची मिली, जिसे परिजन जन्म के बाद छोड़कर चले गए। बच्ची को कीड़े लग गए थे, लेकिन पुलिस ने समय पर अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसका इलाज जारी है, परिजनों की तलाश हो रही है।

खेल में मिली नवजात बच्ची

रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेला गांव से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। शुक्रवार को एक नवजात बच्ची खुले खेत में पड़ी मिली। जन्म देने के बाद मां और परिजन बच्ची को वहीं छोड़कर चले गए। बच्ची के पेट और नाभि में कीड़े लग गए थे, लेकिन गनीमत रही कि उसे जंगली जानवर या कुत्तों से कोई नुकसान नहीं पहुंचा। जहां एक ओर नवरात्री के पवन पर्व पर बेटेओं को देवी का दर्जा दिया जाता है ,वहीं दूसरी ओर ऐसी शर्मनाक घटनाए हो रही।

अस्पताल में भर्ती, हालत नाजुक

चोरहटा थाने के अधिकारी राधेश्याम प्रजापति ने बच्ची को संजय गांधी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया कि बच्ची तीन से चार दिन पहले जन्मी है। उसका वजन बेहद कम है और उसे पीलिया (जॉन्डिस) की बीमारी भी है। फिलहाल बच्ची शिशु रोग विभाग में भर्ती है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा है।

रीवा में गाय का क@टा सिर मिलने से मचा हड़कंप,लोगों का फूटा गुस्सा,इलाके में सुरक्षा अलर्ट

पुलिस कर रही परिजनों की तलाश

अस्पताल प्रबंधन को बच्ची की मां और अन्य परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने परिजनों की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें