Rewa News : रीवा में बढ़ते सर्पदंश मामलों ने बढ़ाई चिंता, सरकारी आंकड़े हुए बेनकाब
Rewa News : मध्य प्रदेश में सांप के काटने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के मामले में रीवा जिला प्रदेश में दूसरे स्थान पर है। इस बरसाती सीजन में 1 जनवरी से 30 जून तक रीवा में 223 सर्पदंश पीड़ितों को 108 एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया है। इस सूची में सागर जिला 311 मरीजों के साथ पहले स्थान पर है।
वास्तविक आंकड़े हो सकते हैं और भी अधिक
यह आंकड़े 108 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा किए गए सर्वे पर आधारित हैं और केवल उन मरीजों का विवरण देते हैं जिन्हें एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। माना जा रहा है कि सर्पदंश के वास्तविक मामले इन आंकड़ों से कहीं अधिक हो सकते हैं, क्योंकि कई लोग निजी वाहनों या अन्य साधनों से भी अस्पताल पहुंचते हैं। हालांकि, सांप के काटने से होने वाली मौतों का कोई आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है।
तत्काल अस्पताल जाएं:डॉक्टर की सलाह
संजय गांधी अस्पताल के सीएमओ डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने सर्पदंश के मामलों में महत्वपूर्ण सलाह दी है। उन्होंने कहा कि सांप काटने वाली जगह पर कभी भी कसकर रस्सी या रुमाल नहीं बांधना चाहिए, क्योंकि इससे रक्त संचार तेज हो सकता है और जहर पूरे शरीर में तेजी से फैल सकता है।
डॉ. त्रिपाठी ने जोर देकर कहा कि सर्पदंश के बाद मरीज को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाना चाहिए और झाड़-फूंक के चक्कर में समय बर्बाद नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़े : Mauganj News : मऊगंज में जल गंगा संवर्धन कार्यक्रम में 10 लाख का घोटाला

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |