Rewa News: इंदौर-रीवा हवाई सेवा की शुरुआत, विंध्य क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया उड़ान

Rewa News: इंदौर-रीवा हवाई सेवा की शुरुआत, विंध्य क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया उड़ान

Rewa News: इंदौर-रीवा हवाई सेवा की शुरुआत, विंध्य क्षेत्र के विकास को मिलेगा नया उड़ान

Rewa News: इंदौर से रीवा के लिए नई सीधी फ्लाइट 22 दिसंबर से शुरू होने जा रही है, इस फ्लाइट का संचालन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा किया जाएगा, इंदौर से यह फ्लाइट सुबह 11.30 बजे रवाना होगी और 1 घंटे 45 मिनट बाद दोपहर 1.15 बजे रीवा एयरपोर्ट पर पहुंचेगी, कंपनी ने इस फ्लाइट के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है.

 विंध्य क्षेत्र को मिलेगा फायदा: डिप्टी CM

इंदौर प्रवास के दौरान उप मुख्यमंत्री डॉ. शुक्ल ने बताया कि इस हवाई सेवा की शुरुआत से विंध्य क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर यात्रा सुविधा मिलेगी, सतना, सीधी, शहडोल, मऊगंज और आसपास के क्षेत्र के लोग अब इंदौर आने-जाने में समय की बचत कर सकेंगे.

 हवाई सेवा से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन में लाभ

डॉ. शुक्ल ने कहा कि, इंदौर-रीवा हवाई सेवा के बाद विंध्य क्षेत्र के लोग इंदौर से सीधे मुंबई, दिल्ली, जयपुर, अहमदाबाद, बैंगलोर जैसी बड़ी शहरों के लिए भी उड़ान भर सकेंगे, रीवा में सड़क, रेल और अब हवाई मार्ग जुड़ने से क्षेत्र का विकास तेजी से होगा.

फ्लाइट बुकिंग और किराया विकल्प

इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर-रीवा फ्लाइट के लिए तीन कैटेगरी में बुकिंग शुरू की है,
• सेवर फेयर: ₹5,203
• फ्लेक्सी प्लस फेयर: ₹5,518
• सुपर 6E फेयर: ₹6,778

फ्लाइट का शेड्यूल

• इंदौर से रीवा: फ्लाइट 6E7363, सुबह 11.30 बजे रवाना, दोपहर 1.15 बजे रीवा पहुंचना,
• रीवा से इंदौर: फ्लाइट 6E7363, दोपहर 1.35 बजे रवाना, दोपहर 3.25 बजे इंदौर पहुंचना.

विंध्य क्षेत्र के विकास को नई उड़ान

डॉ. शुक्ल ने यह भी कहा कि, रीवा और विंध्य क्षेत्र में अभयारण्य, बांध और जलप्रपातों के कारण पर्यटन का महत्व बढ़ा है, हवाई सेवा से व्यापार और पर्यटन दोनों क्षेत्रों को फायदा मिलेगा और क्षेत्र का समग्र विकास तेज गति से आगे बढ़ेगा.

यह भी पढ़ें : MP News: मोहन सरकार के दो साल, सीएम ने गिनाईं बड़ी उपलब्धियां

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें