Rewa News: रीवा में विकास कार्य तेज करने के निर्देश, 15 दिन में सड़क पूरी
Rewa News: उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रीवा में विकास कार्यों की समीक्षा कर निर्देश दिए कि सभी परियोजनाएं गुणवत्तापूर्वक और समय पर पूरी हों। उन्होंने करहिया मंडी–बनकुइयां सड़क 15 दिन में पूर्ण करने और रतहरा तिराहे के जलभराव की समस्या तत्काल सुलझाने के आदेश दिए।
15 दिनों में सड़क निर्माण पूरा करने के निर्देश
रीवा उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने गुरुवार को शहर में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्यों को तय समय सीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। उप मुख्यमंत्री ने करहिया मंडी से बनकुइयां तिराहा तक बन रही सड़क के अधूरे हिस्से को 15 दिनों के भीतर पूरा करने का आदेश निर्माण एजेंसी को दिया। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
रतहरा तिराहे में जलभराव की समस्या दूर होगी
उप मुख्यमंत्री ने रतहरा तिराहा क्षेत्र में जलभराव से हो रही परेशानी पर चिंता जताते हुए अधिकारियों को तत्काल जल निकासी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। साथ ही, फ्लाईओवर के किनारे आवागमन मार्ग को चौड़ा करने का कार्य भी शीघ्र पूरा करने को कहा।
बैठक में अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष नीता कोल, कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसडीएम अनुराग तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। उप मुख्यमंत्री ने सभी से कहा कि विकास कार्यों की प्रगति का नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
यह भी पढ़े :Rewa News: रीवा में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, MPEB इंजीनियर रिश्वत में गिरफ्तार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |