Rewa News:रीवा में नि:शुल्क योजना में भी मागे जा रहे पैसे

Rewa News:रीवा में नि:शुल्क योजना में भी मागे जा रहे पैसे

Rewa News:रीवा में नि:शुल्क योजना में भी मागे जा रहे पैसे

Rewa News:रीवा के गुढ़ में जननी एक्सप्रेस चालक पर प्रसूता और नवजात से 500 रुपए मांगने का आरोप, पैसे न देने पर दोनों को बीच रास्ते उतार दिया गया। सूचना पर बीएमओ ने हस्तक्षेप कर दूसरी गाड़ी से घर भिजवाया। प्रबंधन को चालक पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

पैसे न देने पर उतारा सड़क पर

रीवा जिले के गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बड़ा लापरवाही का मामला सामने आया है। अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद प्रसूता और नवजात को घर पहुंचाने के लिए जननी एक्सप्रेस वाहन बुलाया गया था। लेकिन चालक ने मरीज के परिजनों से 500 रुपए की मांग की। आरोप है, कि पैसे न देने पर चालक ने प्रसूता और शिशु को बीच रास्ते ही वाहन से उतार दिया और गाड़ी लेकर चला गया।

प्रसूता और परिजन हुए परेशान

बरसैता गांव की रहने वाली स्मिता पटेल पत्नी सत्येंद्र को प्रसव पीड़ा होने पर गुढ़ स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था। वहां सुरक्षित प्रसव होने के बाद परिजनों ने 108 नंबर पर कॉल कर जननी एक्सप्रेस सेवा ली। दोपहर करीब 12 बजे वाहन अस्पताल पहुंचा। शुरूआत में तो सब कुछ सामान्य रहा, लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद ही चालक ने अतिरिक्त राशि की मांग की। जब परिजनों ने भुगतान से इनकार कर दिया तो उसने प्रसूता व नवजात को सड़क पर उतार दिया। इससे नवजात और प्रसूता की जान जोखिम में पड़ गई। करीब दो घंटे तक परिवार असहाय स्थिति में सड़क पर खड़ा रहा और मदद की गुहार लगाता रहा।

विकास राशि निगल गए सरपंच-सचिव! मैहर की झिन्ना पंचायत में कागज़ी विकास पर महासंग्राम

कार्रवाई की मांग, कंपनी को चेतावनी

घटना की जानकारी मिलते ही बीएमओ ने तुरंत मामले में दखल दिया। उन्होंने दूसरे वाहन की व्यवस्था कर प्रसूता और शिशु को घर पहुंचाया। साथ ही जननी एक्सप्रेस सेवा के जोनल हेड से शिकायत कर संबंधित चालक को सेवा से बर्खास्त करने की अनुशंसा की गई है। कंपनी प्रबंधन से कहा गया है कि ऐसे लापरवाह पायलट के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। बीएमओ से पूरे मामले की जांच रिपोर्ट भी मांगी गई है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment