Rewa News: रीवा में धान खरीदी में बड़ी गड़बड़ी, 40 की जगह किसानों से तौल रहे 43 किलो धान
Rewa News: रीवा जिले के गंगेव धान खरीदी केंद्र में धान खरीदी को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं, शासन द्वारा एक बोरी में 40 किलो धान तौलने का स्पष्ट नियम है, लेकिन आरोप है कि, किसानों से 41.5 से 43 किलो तक धान लिया जा रहा है, जिससे अन्नदाताओं को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
अतिरिक्त तौल का नहीं मिल रहा भुगतान
किसानों का कहना है कि, प्रति बोरी 1.5 से 3 किलो अतिरिक्त धान जबरन लिया जा रहा है, लेकिन उसका कोई भुगतान नहीं किया जाता, इससे किसानों की मेहनत और फसल का सीधा नुकसान हो रहा है.
विरोध करने पर डराने-धमकाने के आरोप
किसानों ने आरोप लगाया कि जब वे अतिरिक्त तौल का विरोध करते हैं, तो खरीदी केंद्र के कर्मचारी खरीदी रोकने, नंबर पीछे लगाने या धान वापस ले जाने की धमकी देते हैं, मजबूरी में किसान नुकसान सहकर भी अपनी उपज बेचने को विवश हैं.
कांग्रेस नेता ने बताया आर्थिक शोषण
मामले को लेकर कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष प्रकाश तिवारी ने खरीदी केंद्र प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने कहा कि, यह किसानों का सीधा आर्थिक शोषण है और शासन के आदेशों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है.
SDM के औचक निरीक्षण से मचा हड़कंप
शिकायतों और हंगामे के बाद प्रशासन हरकत में आया, SDM ने गंगेव खरीदी केंद्र पर औचक छापा मारा, जिससे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया, निरीक्षण के दौरान तौल मशीनों, बोरियों और रजिस्टर की जांच की गई, कई किसानों ने मौके पर ही अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी, SDM ने स्पष्ट कहा है कि, पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी, यदि अतिरिक्त तौल की पुष्टि होती है, तो केंद्र प्रभारी सहित दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Rewa News: रीवा बाईपास पर जला डीजल से भरा बल्कर, गाड़ी से कूदकर चालक ने बचाई जान
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









