Rewa News : मऊगंज केवल कागजी जिला, रीवा से चल रहे मऊगंज के कार्यभार
Rewa News : मध्य प्रदेश का नवनिर्मित जिला मऊगंज अपनी गतिविधियों को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है | दरअसल, नवगठित जिले के रूप में मऊगंज को लगभग डेढ़ वर्ष हो चुके है फिर भी वहां के अधिकतर विभागों का कार्यभार रीवा के भरोसे ही चल रहा है |
जानिये पूरा मामला
प्रदेश का नवनिर्मित जिला मऊगंज अपने कार्यभार को सँभालने में असफल दिखाई दे रहा है, जिले को बने करीब डेढ़ वर्ष हो चुके हैं लेकिन अभी तक उसकी अधिकतर जिम्मेदारियां आधी-अधूरी हैं | दरअसल, मऊगंज में योजनाओं का क्रियान्वयन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है जिससे वहां के लोगों को इसका फायदा नहीं मिल पा रहा |
मऊगंज में होने वाली बैठकों का संचालन रीवा के अधिकारी ही करते हैं, लेकिन इससे वहां की योजनाओं का समुचित कियान्वयन नहीं हो पता | मऊगंज एक कागजी जिला बनकर रह गया है, लोगों का कहना है की मऊगंज पर जिला गठन का कोई असर दिखाई नहीं दे रहा है |
विभागीय लोगों की अनुपस्थिति
जानकारी के मुताबिक़, मऊगंज मुख्यालय में विभागीय अधिकारियों का न होना मऊगंज की नाकामी का एक प्रमुख कारण है, मऊगंज का कार्यभार व्यवस्थित करने के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन मऊगंज में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहे | मऊगंज में विभागीय अधिकारियों का न होना और विभिन्न योजनाओं का सही संचालन न होना वहां के स्थानीय लोगों के लिए एक बहुत बड़ी परेशानी है |
मऊगंज के शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि उद्यान, आबकारी, खनिज उद्योग, परिवहन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, सहकारिता, अजाक, मत्स्य, नापतौल योजना विभाग जैसे विभिन्न विभाग अभी भी रीवा की सहायता से संचालित हो रहे हैं | मऊगंज में अभी तक केवल कलेक्टर और एसपी की ही पदस्थापना की गई है अन्य सभी कार्यलय रीवा से संचालित हो रहे हैं |
यह भी पढ़े : Rewa News : स्कूल अधिकारियों की लापरवाही, 580 प्रतिभाशाली छात्र हो सकते हैं लैपटॉप राशि से वंचित

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |