Rewa News: एनेस्थीसिया इंजेक्शन के बाद प्रसूता की मौत, परिजनों ने अस्पताल पर उठाए सवाल
Rewa News: रीवा के शासकीय गांधी स्मारक अस्पताल में बुधवार रात एक प्रसूता की एनेस्थीसिया इंजेक्शन के कुछ घंटों बाद मौत हो गई, मृतका की पहचान 26 वर्षीय शशि मिश्रा, निवासी पनवार, के रूप में हुई, परिजन यह सवाल उठा रहे हैं कि, ऑपरेशन के बाद महिला की हालत खराब होने पर भी न डॉक्टर पहुंचे और न ही नर्सिंग स्टाफ ने समय पर ध्यान दिया.
परिजनों का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप
शशि के पति ने आरोप लगाया कि, इंजेक्शन लगने के तुरंत बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी, उन्होंने कई बार नर्स और स्टाफ को बुलाया, पर उन्हें यही बताया गया कि, इंजेक्शन की वजह से ऐसा हो रहा होगा, थोड़ी देर में सब ठीक हो जाएगा, पीड़ित परिवार के अनुसार, न कोई जांच की गई और न ही डॉक्टर समय पर पहुंचे, इसी दौरान शशि की मौत हो गई.
अस्पताल पूरी तरह स्वस्थ आई थी
परिजनों का कहना है कि, शशि बिल्कुल स्वस्थ अवस्था में अस्पताल आई थी और डॉक्टरों ने भी सामान्य प्रसव या ऑपरेशन की तैयारी की थी, पर ऑपरेशन के बाद अचानक हालात बदल गए और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई, महिला के नवजात बच्चे की हालत फिलहाल सामान्य बताई जा रही है.
अस्पताल प्रबंधन का दावा
अस्पताल प्रशासन का दावा है कि, ऑपरेशन बिना किसी परेशानी के हुआ था, सीएमओ डॉ. यत्नेश त्रिपाठी ने कहा कि, महिला को अचानक सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई और 10 मिनट के भीतर स्थिति गंभीर हो गई, डॉक्टरों का कहना है कि, मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है, पोस्टमॉर्टम से स्थिति साफ हो सकती थी, लेकिन परिजनों ने पीएम कराने से इनकार किया, वहीं एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ. अवतार सिंह ने कहा कि, एनेस्थीसिया से समस्या होने पर असर इंजेक्शन देते ही दिखता, जबकि यहां ऐसा नहीं हुआ, उनका मानना है कि, महिला की बिगड़ती हालत की वजह कुछ और रही होगी.
अस्पताल में पहले भी मौत
शशि की मौत से पहले 5 दिसंबर को भी इसी अस्पताल में एक प्रसूता और नवजात की मौत का मामला सामने आया था, जिसके बाद परिजनों ने जोरदार विरोध किया था, लगातार घटनाओं के बाद परिवारों का कहना है कि, अस्पताल प्रबंधन लापरवाही से सबक नहीं ले रहा.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में धान खरीदी केंद्र पर किसानों की लंबी लाइन, इंतजार और दलाली के आरोप
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










