Rewa News: मां ने की अपने ही ढाई माह के मासूम की हत्या
Rewa News: रीवा जिले के मनगवां की एक मां ने अपने ही ढाई महीने के दूधमुंहे बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी. एफएसएल रिपोर्ट और मोबाइल ऑडियो क्लिप के आधार पर मनगवां पुलिस ने आरोपी महिला प्रिया गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ने लगया पत्नी पर आरोप
मनगवां थाना क्षेत्र के प्रकाश गुप्ता ने अपनी पत्नी प्रिया गुप्ता पर अपने ढाई माह के बेटे लक्ष्य उर्फ धैर्य की हत्या का आरोप लगाया है. पूछताछ में सामने आया की प्रिया का अपने देवर राकेश गुप्ता से विवाद हुआ था और पति को कई बार कॉल करने के बाद जवाब न मिलने पर गुस्से और परेशानी में थी. ऐसे में बच्चा जब सुबह करीब 4 बजे जागा और उसने दूध पीकर उलटी कर दी तो महिला का गुस्सा और बढ़ गया जिसके बाद उसने मासूम का मुँह दबा कर हत्या कर दी.
मनगवां पुलिस ने 6 जुलाई को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। एफएसएल रिपोर्ट और मोबाइल में रिकॉर्ड बातचीत ने सच्चाई को उजागर किया है. अब यह मामला पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऐसे मामलों में समाज को जागरूक रहने की ज़रूरत है .
यह भी पढ़े : MP News : एमपी में प्रमोशन के आरक्षण पर हाई कोर्ट ने कर्मचारियों को दिया झटका

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |