Rewa News: MP में धनतेरस से दीपावली तक बिजली नहीं,45 आउटसोर्स कर्मियों का ऐलान
Rewa News:मध्यप्रदेश के 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर धनतेरस से दीपावली तक काम बंद करने की चेतावनी दी है। रीवा से मनोज भार्गव और दिनेश सिसोदिया के नेतृत्व में ठेकेदारी भगाओ यात्रा शुरू हुई। कर्मियों ने प्रशिक्षण, सुरक्षा किट और समय पर वेतन भुगतान की मांग की है।
जानिए पुरा मामला
मध्यप्रदेश के करीब 45 हजार बिजली आउटसोर्स कर्मियों ने धनतेरस से दीपावली तक कार्य बंद आंदोलन करने का ऐलान किया है। अपनी मांगों को लेकर कर्मियों ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया, तो वे सामूहिक अवकाश लेने को विवश होंगे।
रीवा से आंदोलन की शुरुआत की गई, जहां बिजली आउटसोर्स कर्मचारी संगठन के प्रांतीय संयोजक मनोज भार्गव और महामंत्री दिनेश सिसोदिया के नेतृत्व में “बिजली सेक्टर से ठेकेदारी भगाओ, रिक्त पदों पर आउटसोर्स कर्मियों को बैठाओ” यात्रा प्रारंभ की गई।
तकनीकी प्रशिक्षण और सुरक्षा किट की मांग
कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि प्रत्येक तकनीकी ठेका श्रमिक को एक माह की प्रैक्टिकल टेक्निकल ट्रेनिंग दी जाए ताकि कार्य कुशलता बढ़े और बढ़ती विद्युत दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, हर श्रमिक को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई जाए ताकि वह सुरक्षित वातावरण में कार्य कर सके।
समय पर वेतन भुगतान की अपील
कर्मचारियों ने यह भी कहा कि वेतन भुगतान हर माह की पहली तारीख को किया जाए, न कि सात या दस तारीख को। उनका कहना है कि देरी से वेतन मिलने के कारण उन्हें ईएमआई और अन्य वित्तीय दायित्वों में दिक्कतें आती हैं। समय पर भुगतान होने से वे पेनाल्टी और आर्थिक तनाव से बच सकेंगे।श्री भार्गव ने कहा कि यदि सरकार ने इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया, तो आगामी धनतेरस से दीपावली तक राज्यभर में बिजली आउटसोर्स कर्मी सामूहिक अवकाश लेकर अपना विरोध दर्ज कराएंगे।
यह भी पढ़े :Mauganj News: मऊगंज में युवक को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला, चार आरोपी गिरफ्तार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |