MP News: नए साल की शुरुआत कर्ज से, एमपी सरकार लेगी 4 हजार करोड़ का लोन
MP News: मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के लिए नए साल का पहला मंगलवार कर्ज के बोझ के साथ शुरू होने जा रहा है, राज्य सरकार मंगलवार को बाजार से 4 हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने जा रही है, इस कर्ज की राशि सरकार को बुधवार को प्राप्त होगी.
चालू वित्त वर्ष में 57 हजार करोड़ पार करेगा कर्ज
चालू वित्त वर्ष में 1 अप्रैल से 31 दिसंबर 2025 तक प्रदेश सरकार पहले ही 53,100 करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है, मंगलवार को नया कर्ज जुड़ने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 57,100 करोड़ रुपए तक पहुंच जाएगा, जिससे राज्य की वित्तीय स्थिति पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
तीन अलग-अलग अवधि का कर्ज
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के माध्यम से सरकार यह कर्ज तीन हिस्सों में ले रही है,
• 1,500 करोड़ रुपए का कर्ज 4 साल की अवधि के लिए
• 1,500 करोड़ रुपए का कर्ज 12 साल की अवधि के लिए
• 1,000 करोड़ रुपए का कर्ज 18 साल की लंबी अवधि के लिए
इन सभी कर्जों पर लगने वाले ब्याज का भुगतान सरकार हर साल जनवरी और जुलाई में छमाही आधार पर करेगी.
2026 से पहले भी लिया गया था भारी कर्ज
नए साल से ठीक पहले 30 दिसंबर 2025 को भी सरकार ने बाजार से 3,500 करोड़ रुपए का कर्ज लिया था, इसमें,
• 1,200 करोड़ रुपए का कर्ज 5 साल के लिए
• 1,200 करोड़ रुपए का कर्ज 11 साल के लिए
• 1,100 करोड़ रुपए का कर्ज 23 साल की अवधि के लिए शामिल था,
इसके अलावा सरकार 2 दिसंबर को भी बाजार से कर्ज ले चुकी है.
विपक्ष ने उठाए सवाल
सरकार की बढ़ती उधारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल खड़े किए हैं, उन्होंने कहा कि, मोहन यादव सरकार के पास आय बढ़ाने का कोई स्पष्ट विजन नहीं है, इसी वजह से सरकार हर महीने कर्ज लेने को मजबूर है.
जनता पर बढ़ता आर्थिक बोझ
जीतू पटवारी ने दावा किया कि, वर्ष 2025 में मोहन सरकार करीब एक लाख करोड़ रुपए का कर्ज ले चुकी है और लगातार उधारी लेकर प्रदेश की जनता पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना में किए गए बदलावों को लेकर भी सरकार की वित्तीय क्षमता पर सवाल उठाए.
वित्तीय प्रबंधन पर नजर
लगातार बढ़ते कर्ज के बीच राज्य सरकार के वित्तीय प्रबंधन और भविष्य की योजनाओं को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर चर्चा तेज हो गई है, आने वाले समय में सरकार की आय बढ़ाने की रणनीति पर सबकी नजर रहेगी.
यह भी पढ़ें : Rewa News: वीणा–सेमरिया मार्ग पर बड़ा हादसा, नहर में डूबने से दो युवकों की जान गई
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










