Rewa News: रीवा जिले में युवक की रहस्यमयी मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Rewa News: रीवा जिले से सोमवार को एक संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है, गांव के बाहर एक पेड़ पर युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई, मृतक की पहचान ज्ञानु रजक, पिता रामखेलावन रजक के रूप में हुई है, घटना की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए.
परिजनों ने जताई गंभीर आशंका
परिजनों के अनुसार, ज्ञानु रजक को रीवा से शंभू रजक द्वारा दुआरी की ओर ले जाया गया था, कुछ समय बाद गांव के बाहर उसका शव मिलने की सूचना मिली, मौके पर पहुंचे परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए विरोध जताया और निष्पक्ष जांच की मांग की.
आत्महत्या से इनकार, हत्या का आरोप
मृतक की पत्नी और ससुर लल्लू रजक ने घटना को आत्महत्या मानने से इनकार किया है, उनका आरोप है कि, ज्ञानु की हत्या कर घटना को आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया गया है, परिजनों ने शंभू रजक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की, इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है, पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
पुलिस का कहना है कि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा, फिलहाल संबंधित व्यक्ति से पूछताछ जारी है और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों को भी जांच में शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें : CG News: सीएम विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर साधा निशाना, रामजी अधिनियम से ग्रामीण विकास और मजदूरों को मिलेगा लाभ
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










