Rewa News: रीवा में दो बड़ी डकैती का रहस्य, अनसुलझा पुलिस जांच पर सवाल
Rewa News: रीवा में गन पॉइंट पर हुई दो सनसनीखेज डकैती की घटनाएं अब तक अनसुलझी हैं। एक मामले में साइंटिस्ट दंपती को बंधक बनाकर लूटा गया, वहीं दूसरे में बुजुर्ग से लाखों की डकैती हुई। पुलिस की जांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
साइंटिस्ट दंपती से बेरहमी
रीवा के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में 16–17 जुलाई 2024 की रात पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के साइंटिस्ट चंद्रशेखर पटेल और उनकी पत्नी राजकुमारी पटेल के घर छह बदमाश घुस आए। बदमाशों ने दोनों को गन पॉइंट पर लेकर बेरहमी से पीटा और करीब डेढ़ घंटे तक बंधक बनाए रखा।
![]()
पीड़ितों के अनुसार डकैत 6 लाख रुपए नकद और जेवर लूटकर फरार हो गए। मारपीट में घायल दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों ने हाथ-पैर बांधकर आंखों पर टेप लगाया और बर्बरता की सारी हदें पार कर दीं। डेढ़ साल बीतने के बाद भी यह मामला अनसुलझा है।
बुजुर्ग को पिस्तौल दिखाकर लाखों की लूट
दूसरी घटना 2 अप्रैल 2025 की है। चोरहटा थाना क्षेत्र के गोड़हर मोहल्ले में तीन बदमाशों ने सेवानिवृत्त कर्मचारी रमाशंकर सिंह तिवारी को गन पॉइंट पर बंधक बना लिया। खुद को बेटे का दोस्त बताकर आए बदमाशों ने करीब तीन घंटे तक बुजुर्ग को डराया और 20 तोला सोना व 2 लाख नकद लूट लिए।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
रीवा में दो बड़ी डकैती का खुलासा न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। पीड़ित परिवार आज भी दहशत में हैं। बढ़ते अपराधों के बीच पुलिस की चुप्पी आम लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है।
यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा में दर्दनाक हादसा, मैजिक बाइक टक्कर में पिता पुत्री की मौत
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










