Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में फिर सामने आई लापरवाही, स्ट्रेचर के लिए भटक रहे मरीज

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में फिर सामने आई लापरवाही, स्ट्रेचर के लिए भटक रहे मरीज

Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में फिर सामने आई लापरवाही, स्ट्रेचर के लिए भटक रहे मरीज

Rewa News: रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज से संबंद्ध संजय गांधी, गांधी मेमोरियल और सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में सफाई और सुरक्षा का पेटी कांट्रैक्ट संभालने वाली हाइट्स कम्पनी की लापरवाही लगातार बढ़ती जा रही है, कम्पनी के कर्मचारियों की अनियमितताओं से परेशान अस्पताल प्रबंधन अब इसे लापरवाही बताते हुए नोटिस जारी करने और जुर्माना लगाने की तैयारी में है.

कर्मचारियों पर पैसे वसूलने का आरोप

अभी हाल हीं के दिनों में गांधी मेमोरियल अस्पताल के लेबर रूम में हाइट्स कम्पनी के कर्मचारियों द्वारा प्रसूता से परिजनों से पैसे वसूलने का मामला सामने आया था, इस मामले की जांच अभी चल हीं रही थी कि, कम्पनी के कर्मचारियों की एक और बड़ी लापरवाही उजागर हो गई.

स्ट्रेचर की तलाश में भटक रहे परिजन

सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के फोर्थ फ्लोर में भर्ती मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई, इसके बाद परिजन स्ट्रेचर की तलाश में अस्पताल में घंटों भटकते रहे और जब स्ट्रेचर मिला तो परिजनों को स्वयं हीं शव को उठाकर स्ट्रेचर पर रखना पड़ा और उसे ग्राउंड फ्लोर तक ले जाना पड़ा, आश्चर्य की बात यह है कि, मरीज की मृत्यु के बाद न तो पैरामेडिकल स्टाफ और न हीं हाइट्स कम्पनी के कर्मचारियों ने मरीज से जुड़े मेडिकल उपकरणों को हटाने की जिम्मेदारी निभाई, यह स्थित अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही स्पष्ट रूप से उजागर करती है.

कम्पनी को नोटिस जारी

इस मामले में हाइट्स कम्पनी के अधिकारी ने मामले की जानकारी न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया, वहीं अस्पताल अधीक्षक राहुल मिश्रा ने बताया कि, अस्पताल में लगातार हो रही लापरवाही पर हाइट्स कम्पनी को नोटिस जारी कर जुर्माना लगाए जाने की कार्रवाई की जा रही है.

यह भी पढ़ें : Rewa News: धान खरीदी केंद्र पर कलेक्टर का औचक निरीक्षण, अवैध धान खरीदी पर दी चेतावनी

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें