Rewa News: रीवा पुलिस को नववर्ष का तोहफा, एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को डीआईजी पद पर पदोन्नति
Rewa News: नए साल की शुरुआत रीवा पुलिस के लिए सम्मान और गर्व लेकर आई है, रीवा के पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को पदोन्नत करते हुए पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) बनाया गया है, गृह विभाग द्वारा जारी आदेश के तहत उन्हें एसपी से डीआईजी पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
वरिष्ठ अधिकारियों ने दी बधाई
1 जनवरी को रीवा के डीआईजी हेमंत सिंह चौहान ने शैलेन्द्र सिंह चौहान के कंधे पर डीआईजी का स्टार लगाकर उन्हें बधाई दी, इस अवसर पर पुलिस विभाग में हर्ष का माहौल रहा और अधिकारियों-कर्मचारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं.
कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने का संकल्प
डीआईजी शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कहा कि, नववर्ष पर मिला यह सम्मान उनके लिए गर्व की बात है, उन्होंने गृह विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, वे कानून-व्यवस्था को और अधिक सशक्त बनाने के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे.
रीवा पुलिस के लिए गर्व का क्षण
शैलेन्द्र सिंह चौहान की पदोन्नति को रीवा पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है, उनके अनुभव और नेतृत्व से अब और प्रभावी पुलिसिंग की उम्मीद की जा रही है, डीआईजी पद पर पदोन्नति के बाद रीवा जिले के नए पुलिस अधीक्षक को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, सूत्रों के अनुसार, जल्द ही नए एसपी की घोषणा की जा सकती है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में तेज रफ्तार का कहर, ओवरब्रिज पर कई बाइक सवार घायल
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









