Rewa News : माघी पूर्णिमा पर उमड़ा भक्तो का सैलाब, एमपी-यूपी बॉर्डर पर फंसी 10 हजार से ज्यादा गाडियां
Rewa News : प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार यानि आज माघी पूर्णिमा का स्नान जारी है ऐसे में अलग-अलग राज्यों से लोग त्रिवेणी स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे हैं, एमपी-यूपी बॉर्डर की सीमा नजदीक होने के कारण कई लोग रीवा होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं जिससे एमपी-यूपी बॉर्डर पर बुधवार सुबह से जाम की स्थिति बनी हुई है |
10 हजार से अधिक गाड़ियां जाम में
दरअसल, महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालु एमपी-यूपी बॉर्डर से सटे चार जिलों रीवा, सतना, कटनी और मैहर से होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं जिसकी वजह से एमपी-यूपी सीमा पर लगातार तीन दिनों से जाम की स्थिति बनी हुई है, बुधवार यानि आज भी जाम की स्थिति में बदलाव देखने को नहीं मिला | एमपी-यूपी बॉर्डर पर लगभग 10 हजार गाडियां स्लो ट्रैफिक में फंसी हुई है, रात भर जाम में फंसे हुए कई श्रद्धालू फुटपाथ पर ही चादर बिछा कर सोते हुए नज़र आएं |
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने ट्रैफिक स्थानों पर जाकर जायजा लिया और सभी श्रद्धालुओं के लिए खाने-पीने की व्यवस्थाएं कराई तथा छोटे बच्चों के लिए दूध की सुविधा उपलब्ध कराई गई | रीवा पुलिस द्वारा जाम की स्थिति में सुधार करने के लिए दोपहर में 5 पॉइंट खोल दिए गए हैं |
डीप्टी सीएम ने लिया जायजा
डीप्टी सीएम राजेन्द्र शुक्ल ने होल्डिंग पॉइंट पर पहुँच कर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया और बताया की मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रशासन अपनी तरफ से महाकुंभ यात्रियों की आवभगत और सुविधा में कोई कसर नही छोड़ रहा है | देश के कई राज्यों से श्रद्धालु रीवा होते हुए प्रयागराज जा रहे हैं, उनके लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराना और उन्हें संभालना थोड़ा कठिन है लेकिन प्रशासन पूरी कोशिश कर रहा है |
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बनाई गई व्यवस्थाएं, उप-मुख्यमंत्री ने संभाला मोर्चा

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |