Rewa News : रीवा में महिला पुलिसकर्मी बनी सोशल मीडिया स्टार, कार्यवाई करने के आदेश
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा में महिला पुलिसकर्मियों द्वारा ड्यूटी के दौरान वर्दी में बनाई गई रील सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। रीवा की अधिवक्ता बीके माला ने इसे अनुशासनहीनता बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं एसपी विवेक सिंह ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
जानिए पूरा मामला
मामला रीवा जिले की सिटी कोतवाली में पदस्थ एक महिला प्रधान आरक्षक ने न्यायालय, थाना और पुलिस वाहन में अपने सहकर्मियों के साथ भोजपुरी गानों पर रील बनाईं। इन वीडियोज को इंस्टाग्राम अकाउंट ‘संध्या वर्मा 790’ से शेयर किया गया था। वायरल होने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डिलीट कर दिया। इसी मामले की तरह सगरा थाना प्रभारी अंकिता मिश्रा ने भी ड्यूटी के दौरान वर्दी में रील्स बनाकर पोस्ट की थीं।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले पुलिसकर्मियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ऐसी गतिविधियां चिंताजनक : अधिवक्ता
इस मामले को लेकर अधिवक्ता बीके माला ने कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि रीवा में अपराध और नशे का कारोबार बढ़ रहा है, और पुलिसकर्मी ड्यूटी के समय रील बनाकर लाइक बटोरने में व्यस्त हैं। जिस विभाग में अनुशासन सर्वोपरि होना चाहिए, वहां ऐसी गतिविधियां चिंताजनक हैं। सोशल मीडिया पर फेमस होने की होड़ में लोग नियम-कानून की अवहेलना कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा की गैस एजेंसी को प्रशासन ने किया सील

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |