पार्टी के दौरान चली पिस्टल, गाँव में मचा हडकंप
Rewa News : रीवा, रीवा जिले में आए दिन गोलीबारी, हत्या, लूट की खबरे सामने आती रहती है, बुधवार-गुरुवार की रात को बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के पटना व नेबूहा गांव के आधा दर्जन युवक पास के सौर गांव के एक खेत में खाने पीने की पार्टी कर रहे थे, इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनो पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और एक युवक ने पिस्टल निकाल ली, वही जब दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया तो युवक ने पिस्टल से दो फायर किए.
कहासुनी में चलाई पिस्टल
बुधवार-गुरूवार की रात को पार्टी के दौरान दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई जिसमें एक युवक ने पिस्टल निकाल ली, दुसरे पक्ष के विरोध करने पर युवक ने पिस्टल से दो फायर कर दिए.
गोली रामपति साकेत पिता सरबन साकेत 48 वर्ष निवासी पटना के जांघ में धंसी, देर रात हुए इस गोली कांड के बाद गांव में हड़कंप मच गया फिलहाल परिवार के लोग घायल व्यक्ति को लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचे है शाम तक भी जांघ में फंसी गोली को चिकित्सक नहीं निकाल सके थे, जिसकी सर्जरी की तैयारी की जा रही थी.
आरोपी की तलाश जारी
पीड़ित के मुताबिक आरोपी द्वारा पिस्टल से दो फायर किए गए थे, घटना के बाद बैकुंठपुर पुलिस द्वारा मामला पंजीबद्ध कर पीड़ित के बयान लिए गए हैं जिसके आधार पर पुलिस द्वारा आरोपी की तलाश की जा रही है.
पुलिस को गुरुवार की दोपहर को घटना की सूचना दी गई, जिसके बाद संजय गांधी अस्पताल व अमहिया पुलिस से जानकारी ली गई.
घायल की हालत खतरे से बाहर
फिलहाल घायल रामपति साकेत की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, चिकित्सक द्वारा जांघ में फंसी गोली को बाहर निकालने के लिए घायल को सर्जरी वार्ड में एडमिट किया गया है.
पीड़ित ने बताया की एक गोली पेट से छूती हुई निकली जबकि दूसरी पैर के ऊपर जांघ में लगी थी, बैकुंठपुर पुलिस पूरे मामले में प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़े : Rewa News : नाबालिग ने दिया नवजात को जन्म
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |