Rewa News: रीवा में मकर संक्रांति की तैयारियां तेज, 14-15 जनवरी को मंदिरों और जलप्रपातों पर उमड़ेगी भीड़
Rewa News: रीवा जिले में मकर संक्रांति पर्व को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं, 14 और 15 जनवरी को मनाए जाने वाले इस पर्व के दौरान धार्मिक स्थलों, नदी तटों और पर्यटन केंद्रों पर भारी भीड़ जुटने की संभावना है, इसे देखते हुए जिला प्रशासन और स्थानीय आयोजन समितियां व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में जुटी हुई हैं.
महामृत्युंजय मंदिर में एक दिवसीय भव्य मेला
रीवा शहर के किला परिसर स्थित महामृत्युंजय मंदिर में परंपरा के अनुसार एक दिवसीय भव्य मेला आयोजित किया जाएगा, मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना, दान-पुण्य के साथ-साथ खरीदारी और पारंपरिक खानपान की दुकानों की व्यवस्था की जा रही है, श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए साफ-सफाई और प्रवेश-निकास मार्गों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.

क्योटी जलप्रपात में चार दिवसीय मेला
जिले के प्रमुख पर्यटन स्थल क्योटी जलप्रपात में लगने वाले चार दिवसीय मेले को लेकर प्रशासन विशेष रूप से सतर्क है, यहां सुरक्षा, यातायात और भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस और प्रशासनिक अमले की तैनाती की योजना बनाई गई है, मेला प्रारंभ होने से पूर्व वरिष्ठ अधिकारी स्थल निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे.
नदी तटों और ग्रामीण अंचलों में भी उत्सव
चोरहटा थाना क्षेत्र के मध्यपुर गांव में करियारी नदी के तट पर लगने वाले मेले के लिए भी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं, नदी किनारे साफ-सफाई, दुकानों की व्यवस्था और सुरक्षा उपायों को लेकर प्रशासन सजग है, पुलिस ने स्थानीय लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
इन स्थानों पर रहेगी प्रशासन की विशेष नजर
जिला प्रशासन ने उन स्थानों की पहचान कर ली है, जहां मकर संक्रांति के अवसर पर भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, इनमें शामिल हैं,
• खंभे माता मंदिर, पुरवा जलप्रपात, बसामन मामा, क्योटी जलप्रपात गढ़
• देवरा कोठार गढ़, चिन्नईधाम सिरमौर, लक्ष्मणबाग, रानी तालाब
• बहुती जलप्रपात, अष्टभुजी माता मंदिर, देवतालाब जलप्रपात, नईगढ़ी
• मोहनिया टनल, भैरवनाथ मंदिर, चिरहुला नाथ मंदिर और महामृत्युंजय मंदिर
इन सभी स्थानों पर सुरक्षा बलों की तैनाती और भीड़ नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे.
तिल-गुड़, झूले और पारंपरिक मेले का आकर्षण
मकर संक्रांति के मेलों में तिल-गुड़ से बने पकवान, दान-पुण्य, झूले और पारंपरिक खरीदारी आकर्षण का केंद्र रहेंगे, बच्चे झूलों और खेलों का आनंद लेंगे, वहीं श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा-पाठ में शामिल होंगे, जिले में संक्रांति से पहले ही उत्सव का माहौल बन गया है.
यह भी पढ़ें : Rewa News: रीवा में शीतलहर का असर, 8 से 10 जनवरी तक प्राथमिक कक्षाओं में अवकाश घोषित
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









