Rewa News : रीवा में कानून व्यवस्था पर सवाल, थाने में महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार

Rewa News : रीवा में कानून व्यवस्था पर सवाल, थाने में महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार

Rewa News : रीवा में कानून व्यवस्था पर सवाल, थाने में महिला अधिकारी से दुर्व्यवहार

Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में शुक्रवार को एक नाटकीय घटनाक्रम देखने को मिला, जब भाजपा नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने चोरहटा थाने में CSP रितु उपाध्याय पर हमला करने का प्रयास किया। यह घटना तब हुई जब भाजपा नेता कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे।

थाने के भीतर हंगामा, CSP पर हमले का प्रयास

घटना की शुरुआत तब हुई जब पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने थाने के भीतर CSP रितु उपाध्याय को कथित तौर पर फटकार लगाई और उन्हें अपनी नज़रों के सामने से हटने को कहा। विवाद इतना बढ़ गया कि त्रिपाठी के समर्थक थाने में घुस गए और CSP की ओर बढ़ने लगे, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

जानकारी के अनुसार, हालात बिगड़ते देख, थाना प्रभारी आशीष मिश्रा को हाथ जोड़कर भीड़ से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। वीडियो फुटेज में थाना प्रभारी बार-बार भाजपा नेताओं को ‘दादा-दादा’ कहते हुए शांति बनाए रखने का आग्रह करते दिखे। इस दौरान, पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी ने CSP रितु उपाध्याय को असंवेदनशील औरत कहकर फटकारा, जिस पर CSP ने उन्हें तमीज़ में रहने की हिदायत दी।

कांग्रेस विधायक पर FIR दर्ज

यह पूरा विवाद कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग को लेकर हुआ था। भाजपा नेता और उनके समर्थक इसी मांग को लेकर थाने में प्रदर्शन कर रहे थे। CSP ऋतु उपाध्याय के साथ हुई इस झड़प का वीडियो शनिवार को सामने आने के बाद से रीवा की सियासत और गरमा गई है। वीडियो में दिख रही घटना ने पूरे मामले को एक नया मोड़ दे दिया है।

थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप

इस पूरे मामले की जड़ में अभिषेक तिवारी नाम के एक युवक का आरोप है, जिसने विधायक अभय मिश्रा पर थर्ड डिग्री टॉर्चर का आरोप लगाया है। हालांकि, इस आरोप के संबंध में पहले से ही एक अन्य व्यक्ति अशोक तिवारी की उंगली अपने दांतों से काटने का मामला सिविल लाइन थाने में दर्ज है।

यह भी पढ़े : Satna News : सतना में सरकारी दस्तावेज बना मज़ाक, सालाना आमदनी 3 रुपये

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें