Rewa News: रीवा में GST सुधार पर असमंजस,दुकानदार – ग्राहक आमने सामने

Rewa News: रीवा में GST सुधार पर असमंजस,दुकानदार - ग्राहक आमने सामने

Rewa News: रीवा में GST सुधार पर असमंजस,दुकानदार – ग्राहक आमने सामने

Rewa News: नवरात्रि से देशभर में GST सुधार लागू हो गए हैं, जिनका उद्देश्य आम आदमी के खर्च कम करना है। रीवा में दुकानदार पुराने स्टॉक के कारण नई दरों पर सामान नहीं दे रहे। व्यापारी संघ ने नई दरों पर बिक्री का भरोसा दिलाया। खाद्य, शिक्षा और जरूरी वस्तुएं अब सस्ती होंगी, दवाओं और इलेक्ट्रॉनिक आइटम की दरें भी कम हुई हैं।

जानिए पूरी जानकारी

नवरात्रि के पहले दिन से केंद्र सरकार द्वारा घोषित गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) सुधार पूरे देश में लागू हो गए हैं। सरकार का उद्देश्य रोजमर्रा की चीजों को सस्ता कर आम जनता की जेब पर बोझ कम करना है। हालांकि, रीवा शहर में नई दरों को लेकर भ्रम और असमंजस की स्थिति बनी हुई है। बाजारों में कई दुकानदार पुराने स्टॉक का हवाला देकर अब भी पुराने GST रेट पर सामान बेच रहे हैं।

ग्राहक चाहते हैं कि उन्हें नई दरों का लाभ तुरंत मिले, लेकिन दुकानदारों की अलग दलील से विवाद बढ़ रहा है। अधिवक्ता बीके माला ने दुकानदारों पर मनमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि त्योहारों पर सरकार जनता को राहत देना चाहती है, लेकिन व्यापारी पुराने स्टॉक का बहाना बनाकर ज्यादा वसूली कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की।

व्यापारी संघ का आश्वासन, ग्राहकों की उम्मीदें

व्यापारी संघ के अध्यक्ष नरेश काली ने दावा किया कि सभी व्यापारी सरकार के फैसले का समर्थन कर रहे हैं और ग्राहकों को नई दरों पर ही सामान मिलेगा। वहीं, कई ग्राहकों का कहना है कि दुकानों पर उन्हें अब तक सस्ता सामान नहीं मिल पाया है। दवा दुकानों पर भी स्थिति अलग-अलग है। पुष्पा मेडिकल के मैनेजर विजय शुक्ला ने बताया कि उनके पास फिलहाल पुराना स्टॉक है, लेकिन वे ग्राहकों को पहले से ही 10% छूट देते आ रहे हैं और आगे भी देंगे।

रीवा:सिरमौर कुश्ती चयन विवाद!छात्राओं ने खेल अधिकारी पर लगाया पक्षपात का आरोप

क्या-क्या हुआ सस्ता?

GST सुधारों के बाद रोजमर्रा की कई वस्तुएं सस्ती हुई हैं। खाद्य उत्पादों जैसे UHT दूध, पनीर, ब्रेड और रेडी टू ईट रोटी पर अब 0% GST लगेगा। खाद्य तेल, पैक्ड आटा और साबुन जैसी रसोई की वस्तुओं की दरें घटी हैं। बच्चों की पढ़ाई से जुड़ी चीजें जैसे- पेंसिल, रबर, नोटबुक, चार्ट और प्रैक्टिस बुकअब शून्य कर दायरे में आ गई हैं। इसके अलावा दवाएं, कार, बाइक, एसी और टीवी जैसे उत्पादों पर भी GST दरें घटाई गई हैं।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें