Rewa News: रीवा बाणसागर का पानी पहुंचेगा 450 गांवों तक, बहुती नहर आरसीसी चैनल निर्माण शुरू

Rewa News: रीवा बाणसागर का पानी पहुंचेगा 450 गांवों तक, बहुती नहर आरसीसी चैनल निर्माण शुरू

Rewa News: रीवा बाणसागर का पानी पहुंचेगा 450 गांवों तक, बहुती नहर आरसीसी चैनल निर्माण शुरू

Rewa News: बहुती नहर प्रोजेक्ट के तहत गुढ़ पहाड़ पर 14KM आरसीसी चैनल का निर्माण शुरू हो गया है. यह प्रोजेक्ट सितंबर 2026 तक पूरा किया जाएगा. इसके बाद रीवा व मऊगंज के 450 गांवों और 65 हजार हेक्टेयर भूमि को बाणसागर का पानी सिंचाई के लिए मिलेगा. प्रोजेक्ट की लागत 325 करोड़ है.

आरसीसी चैनल निर्माण शुरू

रीवा में बहुती नहर प्रोजेक्ट के अंतर्गत गुढ़ पहाड़ पर 14KM लंबे आरसीसी चैनल का निर्माण फिर शुरू हो गया है. बारिश के कारण पिछले दो माह से कार्य रुका हुआ था. इस प्रोजेक्ट को सितंबर 2026 तक पूरा करना है. पूरा होने पर रीवा और मऊगंज जिले के 450 गांवों तक बाणसागर का पानी सिंचाई के लिए पहुंचेगा.

बैलेंस वर्क और लागत में बढ़ोतरी
बैलेंस वर्क का कार्य सितंबर 2023 में शुरू किया गया था. गोविंदगढ़ से रघुराजगढ़ तक 56 KM लंबी नहर की खुदाई पहले ही पूरी हो चुकी है. अब गुढ़ पहाड़ पर पानी के सीपेज को रोकने के लिए आरसीसी चैनल बनाया जा रहा है. सामान्य नहर में 7.5 सेमी मोटाई की कंक्रीट होती है, लेकिन पहाड़ी हिस्से में इसे 15 सेमी रखा जा रहा है, ताकि रिसाव की कोई संभावना न रहे. माना जा रहा है कि चैनल निर्माण में करीब 7-8 माह लगेंगे. इसी दौरान नहर और एक्वाडक्ट में बचा हुआ कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा.

NEWS HEADLINE 15 SEPTEMBER || अब तक की बड़ी खबरें || VINDHYA TIMES ||

किसानों को मिलेगा लाभ

प्रोजेक्ट की कुल लागत अब 325 करोड़ तक पहुंच गई है, क्योंकि पहले इसमें आरसीसी चैनल शामिल नहीं था. प्रोजेक्ट से 65 हजार हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी. खासतौर पर उन इलाकों में फायदा पहुंचेगा जहां अब तक डेम का पानी नहीं पहुंच सका था. अनुमान है, कि अगले रबी सीजन से 450 गांवों के किसानों को बाणसागर का पानी मिलने लगेगा.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें