Rewa News : रीवा: कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया नजूल शाखा औचक निरीक्षण!

Rewa News : रीवा, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया नजूल शाखा औचक निरीक्षण!

Rewa News : रीवा, कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया नजूल शाखा औचक निरीक्षण!

Rewa News : रीवा में कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट की नजूल शाखा का आकस्मिक निरीक्षण किया, उन्होंने दर्ज प्रकरणों और निराकृत प्रकरणों की जानकारी ली, निरीक्षण के दौरान प्रकरणों की सही जानकारी न देने और फाइलें उपलब्ध न कराने पर रीडर को जमकर फटकार लगाई गई और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए.

राजस्व निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस

कलेक्टर ने नजूल शाखा के प्रभारी अधिकारी, तहसीलदार नजूल और राजस्व निरीक्षकों को भी कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए, उन्होंने सभी नजूल नवीनीकरण, एनओसी और नामांतरण के लंबित प्रकरण तय समय सीमा में निराकृत करने के आदेश दिए, साथ ही कार्यालय की नस्तियों और अभिलेखों को व्यवस्थित करने और पुराने दस्तावेज़ रिकार्ड रूम में जमा करने का निर्देश भी दिया.

धान का भुगतान करने के कड़े निर्देश

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बाणसागर सभागार में जिला उपार्जन समिति की बैठक भी ली, बैठक में उन्होंने किसानों को उपार्जित धान का समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, खरीदी केन्द्रों से धान के सुरक्षित भंडारण और स्वीकृति पत्रक तत्काल जारी करने के आदेश दिए गए, कलेक्टर ने आगामी दो दिनों में भुगतान पूरा करने और परिवहन में लापरवाही बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

कलेक्टर के स्पष्ट निर्देश

कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्पष्ट किया कि, नजूल भूमि आवंटन, नामांतरण और धान भुगतान में कोई देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि, प्रकरण समयबद्ध तरीके से निराकृत हों और किसानों एवं जनता को उचित सेवाएं मिलें.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें