Rewa News:रीवा गणेश विसर्जन के दिन युवक की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Rewa News: रीवा के गोविंदगढ़ में गणेश विसर्जन के दिन युवक रामदयाल कुशवाहा की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई. दोस्तों पर शक जताते हुए परिजन निष्पक्ष जांच की मांग लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे. एसपी ने मामले की गंभीरता देखते हुए जांच शुरू कर दी है.
जानिए पूरा मामला
रीवा के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में गणेश विसर्जन के दिन रामदयाल कुशवाहा नामक युवक की संदिग्ध मौत हो गई. परिजन इसे दुर्घटना न मानते हुए हत्या की आशंका जता रहे हैं. परिजनों का कहना है, कि रामदयाल विसर्जन के लिए घर से निकले थे, देर रात उनकी एक्सीडेंट में मौत की सूचना मिली. इसके बाद परिवारजन SP कार्यालय पहुंचे और निष्पक्ष जांच की मांग की.
परिवार ने दोस्तों के व्यवहार को संदिग्ध बताया
मृतक के पिता रामेश्वर प्रसाद कुशवाहा का कहना है, कि रामदयाल के दोस्तों का रवैया शुरू से असामान्य था. उन्हें संदेह है, कि यह सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि हत्या की आशंका है. बताया गया कि रामदयाल का किसी एक दोस्त से विवाद भी हुआ था. परिवार ने मामले की गहन और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि तभी सच्चाई और न्याय सामने आ पाएगा.
MP पुलिस भर्ती 2025 को लेकर छिड़ा विवाद,हर पद के लिए 133 उम्मीदवार,कितनी कठिन होगी प्रतिस्पर्धा?
SP नें शुरू की जांच
रीवा SP ने परिजनों की शिकायत पर मामला संज्ञान में लेकर जांच आरंभ कर दी है. पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर तफ्तीश कर रही है, और निष्पक्ष जांच के आधार पर आवश्यक कार्रवाई करेगी.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |