Rewa News: रीवा पुलिस की बड़ी कार्यवाही, हजारों नशीले कैप्सूल बरामद
Rewa News: मनगवां पुलिस ने अवैध नशीले कैप्सूल की तस्करी करते दो आरोपियों- आशुतोष सिंह और अमरदीप सेन को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 2840 नशीले कैप्सूल जब्त किए गए, जिनकी कीमत 18 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। दोनों आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय थे।
जानिए पूरा मामला
रीवा जिले की मनगवां पुलिस ने नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2840 नग अवैध नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत करीब 18 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। दोनों आरोपी बाइक से नशीली कैप्सूल की तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
आंबी ओव्हर ब्रिज से पकड़े गए आरोपी
मनगवां पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति ग्राम आंबी ओव्हर ब्रिज के पास हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल से बोरी में अवैध नशीली टैबलेट्स लेकर ग्राहकों की तलाश में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर घेराबंदी की और दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया।
VT PODCAST: शरदेंदु तिवारी अजय सिंह राहुल पर खुल कर बोले, चुरहट में कई दशक पुरानी सियासी लड़ाई।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
तलाशी के दौरान बोरी से भारी मात्रा में अवैध कैप्सूल बरामद किए गए। पुलिस ने मौके से आशुतोष सिंह (41 वर्ष), निवासी हटवा थाना बैकुण्ठपुर हाल अमहिया और अमरदीप सेन (19 वर्ष), निवासी वार्ड 10 मनगवां को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी लंबे समय से इस अवैध कारोबार में सक्रिय बताए जा रहे हैं। मनगवां पुलिस ने बताया कि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े : Mauganj News: मऊगंज गांव में लोहे के तार से महिला की मौत

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |