Rewa News: रीवा में जर्जर सड़कों से बढ़ रहे हादसे ,स्टेच्यू चौराहा बना दुर्घटना का कारण

Rewa News: रीवा में जर्जर सड़कों से बढ़ रहे हादसे ,स्टेच्यू चौराहा बना दुर्घटना का कारण

Rewa News: रीवा में जर्जर सड़कों से बढ़ रहे हादसे ,स्टेच्यू चौराहा बना दुर्घटना का कारण

Rewa News: रीवा शहर की जर्जर सड़कों पर हादसों का सिलसिला जरी है .स्टेच्यू चौराहा,जय स्तंभ सहित कई चौराहा पर ख़राब और उखड़ी सड़कों के कारण आए दिन ऑटो पलट रही है ,और बाइक सवार घायल हो रहे है .लापरवाही से सड़के सुधर नहीं रहीं ,जिससे राहगीरों को भारी परेशानी झेलना पड़ रहा है .

जानिए क्या है समस्याएँ

रीवा शहर की स्टेच्यू चौराहा की सड़को की खस्ताहाल स्थिति लगातार हादसों को जन्म दे रहा है . सबसे व्यस्त इलाको में गिने जाने वाले स्टेच्यू चौराहा के पास आए दिन ऑटो पलटने और बाइक सवारों के गिरकर घायल होने की घटनाएँ सामने आ रही है .बताया गया कि चौराहे के आसपास सड़के जगह -जगह से उखड़ चुकी है ,जिसके कारण वाहन चालक नियंत्रण खो बैठते है और दुर्घटनाये हो जाती है.स्थानीय लोगों का कहना है कि यहाँ पहले भी कई हादसे हो चुके है ,जिनमें ऑटो और बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुए .

विंध्य और प्रदेश में खाद संकट, खेत छोड़ लाइन में खड़ा प्रदेश का किसान।

किन मार्गो पर हो रही समस्याएँ

जानकारी के मुताबिक केवल स्टेच्यू चौराहा ही नहीं बल्कि जय स्तंभ चौराहा, ढेकहा तिराहा, करहिया मार्ग, नीम चौराहा, सिरमौर चौराहा और गुढ़ चौराहा जैसे अन्य प्रमुख स्थानों पर भी यही स्थिति बनी हुई है. विशेषकर जय स्तंभ चौराहे से बाजार की ओर जाने वाले मार्ग पर यदि बाइक तेज रफ्तार में निकाली जाए तो दुर्घटना लगभग तय है. पिछले कुछ महीनों में शहर की अधिकांश सड़कों की हालत बदतर हो गई है. इसके बावजूद जिम्मेदार विभाग मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं, जिससे आम लोगों को आए दिन परेशानी और हादसों का सामना करना पड़ रहा है।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें