Rewa News: रीवा पुलिस ने ‘रीवा किंग’ विकास दुबे को किया गिरफ्तार

Rewa News: रीवा पुलिस ने ‘रीवा किंग’ विकास दुबे को किया गिरफ्तार

Rewa News: रीवा पुलिस ने रीवा किंगविकास दुबे को किया गिरफ्तार

Rewa News:  रीवा पुलिस ने खुद को सोशल मीडिया पर ‘रीवा किंग’ बताने वाले 12 हजार के इनामी बदमाश विकास दुबे को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के प्रयास के मामले में फरार आरोपी का समान थाना पुलिस ने थाने से कोर्ट तक पैदल जुलूस निकाला। कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने निकाला जुलूस

रीवा जिले में सोशल मीडिया पर दहशत फैलाने वाले 12 हजार रुपये के इनामी बदमाश विकास दुबे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी को समान थाना पुलिस ने दबोचा। बुधवार को पुलिस ने थाने से कोर्ट तक आरोपी का पैदल जुलूस निकाला। जुलूस के दौरान पुलिस घेरे में चलते बदमाश को देखने के लिए रास्ते में लोगों की भीड़ जमा हो गई।

Rewa Police Arrest 12K Reward Accused Vikas Dubey | Rewa King

 सोशल मीडिया पर दिखाता था रौब

आरोपी विकास दुबे सोशल मीडिया पर खुद को ‘रीवा किंग’ बताकर महंगी गाड़ियों के काफिले के साथ रील और वीडियो पोस्ट करता था। इन वीडियो के जरिए वह युवाओं को प्रभावित करने और इलाके में खौफ कायम करने की कोशिश करता था। पुलिस के अनुसार, आरोपी का उद्देश्य समाज में दहशत फैलाना और कानून व्यवस्था को चुनौती देना था।

गुंडागर्दी पर जीरो टॉलरेंस

इस कार्रवाई पर सीएसपी राजीव पाठक ने कहा कि रीवा पुलिस की नीति गुंडागर्दी और अपराध पर जीरो टॉलरेंस की है। कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे अपराधियों की जगह केवल जेल है। पुलिस की सख्त कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है।

यह भी पढ़े: Rewa News: रीवा जिले में भैरवलोक शिवधाम का भव्य लोकार्पण, CM होंगे मुख्य अतिथि

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें