Rewa News : रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाईकर्स गैंग का हुआ खुलासा

Rewa News : रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाईकर्स गैंग का हुआ खुलासा

Rewa News : रीवा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बाईकर्स गैंग का हुआ खुलासा

Rewa News : पिछले कुछ दिनों से रीवा शहर में लूट की वारदात तेजी से बढ़ी हैं ,जिस पर रीवा पुलिस ने लगाम लगाते हुए बड़ी सफलता हासिल की है, दरअसल, रीवा पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद चोरों को पकड़ लिया है और चोरों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया है|

लूट गिरोह का खुलासा

रीवा में इन दिनों चल रही लूट की घटनाओं से पूरा शहर दहशत में था, लेकिन पुलिस द्वारा एक बार फिर इन घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए, चोरों का खुलासा किया | पुलिस कंट्रोल रूम से पुलिस ने बताया कि चोर गिरोह को पकड़ लिया
गया है,साथ हीं उन्होंने यह भी बताया कि चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान भी बरामद कर लिए गए हैं और चोरों द्वारा पिछले आठ माह में 26 चोरी की वारदातों को अंजाम दिया गया था |

फसल बीमा योजना पर टूटा किसानों का भरोसा, क्लेम से कम निकला प्रीमियम
पुलिस को मिली बड़ी सफलता

चोर गिरोह को पकड़ने में रीवा पुलिस ने पूरी ताकत लगा दी थी, बाईकर्स गैंग को पकड़ने के लिए 150 पुलिस अधिकारी कर्मचारी लगाए गए थे, साथ हीं घटनास्थल से आसपास के क्षेत्रों से २०० सीसीटीवी फुटेज निकाले गए थे|

जब्त किए गए सामान

आईजी गौरव राजपूत ने बताया कि चोरों द्वारा चोरी किए गए सामान में लगभग 12 किलो वजन सोने के जेवरात और लगभग 350 ग्राम वजन के चांदी के आभूषण सहित 1 स्कूटी और 1 मोटरसाइकिल जब्त किए गए, जब्त किए गए सामान की
कीमत लगभग १४ लाख रूपये से ज्यादा बताई जा रही है, साथ हीं, चोरी में इस्तेमाल की गईं बाइक भी जब्त कर ली गई हैं |

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें