Rewa News: रीवा पुलिस आधिकारी का औचक दौरा,CCTV और सुरक्षा पर जोर
Rewa News: रीवा एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने बिछिया व अमहिया थानों का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा, रिकॉर्ड व कर्मियों की समीक्षा की। साफ-सफाई, CCTV, बंदीगृह का जायजा लिया और सुधार निर्देश दिए। उन्होंने कहा, निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।
बिछिया और अमहिया थानों का निरीक्षण
रीवा पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान ने बुधवार रात को बिछिया और अमहिया थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, रिकॉर्ड और पुलिस बल की उपस्थिति की गहन समीक्षा की।निरीक्षण के दौरान एसपी ने थानों की साफ-सफाई का जायजा लिया। साथ ही रिकॉर्ड मैनेजमेंट और अपराध संबंधी दस्तावेजों की भी विस्तार से जांच की। पुलिसकर्मियों की कार्यप्रणाली पर विशेष ध्यान दिया गया।
CCTV, बंदीगृह और अनुशासन पर विशेष जोर
एसपी ने गंभीर अपराधों की जांच की प्रगति की जानकारी ली और अपराध नियंत्रण के प्रयासों की समीक्षा की। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान थानों में लगे CCTV कैमरों और बंदीगृह की व्यवस्थाओं की भी जांच की गई। एसपी ने इनमें सुधार लाने पर जोर दिया ताकि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा सके।
VINDHYA BULLETIN: शहर की हर हलचल, एक क्लिक में ||अब तक की बड़ी खबरे || 18/09/25 ||
आगे भी होंगे औचक निरीक्षण
एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि थाना स्तर पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और फरियादियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए औचक निरीक्षण किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी और कामकाज में अनुशासन एवं कसावट लाई जाएगी।

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |