Rewa News: रीवा संजय गांधी मेडिकल के डॉक्टर ने फांसी लगाकर दी जान
Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल के बर्न यूनिट में पदस्थ डॉक्टर प्रवेश श्रीवास्तव ने अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। अनुशासित और संवेदनशील डॉक्टर माने जाने वाले श्रीवास्तव पिछले कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थे। यह घटना चिकित्सा पेशे में बढ़ते मानसिक दबाव की गंभीर चेतावनी बनी है।
जानिए पूरा मामला
रीवा के संजय गांधी मेडिकल कॉलेज में पदस्थ डॉक्टर प्रवेश श्रीवास्तव ने रविवार सुबह अपने निवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना मानस भवन के पास स्थित उनके घर की है। जब परिवार ने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो तोड़कर देखा तो डॉक्टर फंदे पर झूलते मिले।
अनुशासित और संवेदनशील डॉक्टर
डॉ. श्रीवास्तव बर्न यूनिट में पदस्थ थे और अपनी ईमानदारी व मरीजों के प्रति समर्पण के लिए जाने जाते थे। सहयोगियों के अनुसार वे बीते कुछ महीनों से मानसिक तनाव में थे। काम का दबाव, लगातार ड्यूटी और निजी समय की कमी ने उन्हें भीतर से तोड़ दिया था। कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, पुलिस कारणों की जांच में जुटी है।
कांग्रेस विधायक डॉ.राजेंद्र सिंह ने खुद बताया कि क्यों किया मैहर गौरव दिवस का बहिष्कार।
डॉक्टरों के मानसिक स्वास्थ्य पर फिर उठे सवाल
इस घटना से पूरा चिकित्सा समुदाय सदमे में है। साथी डॉक्टरों ने कहा कि यह सिर्फ आत्महत्या नहीं, बल्कि सिस्टम के लिए चेतावनी है। लगातार काम का बोझ, मरीजों और प्रशासन की अपेक्षाओं के बीच डॉक्टरों का मानसिक संतुलन डगमगा रहा है। अब सवाल उठ रहा है, दूसरों को जीवन देने वाले डॉक्टरों की खुद की मानसिक सेहत का जिम्मा कौन लेगा?
यह भी पढ़े : MP News: MP में औषधि गुणवत्ता पर सख्त सरकार, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |