Rewa News: रीवा SGMH अस्पताल की लापरवाही, 13 साल का बच्चा दो घंटे तड़पा

Rewa News: रीवा SGMH अस्पताल की लापरवाही, 13 साल का बच्चा दो घंटे तड़पा

Rewa News: रीवा SGMH अस्पताल की लापरवाही, 13 साल का बच्चा दो घंटे तड़पा

Rewa News: रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 13 साल के मनीष साहू को बिजली गिरने के बाद दो घंटे तक इलाज न मिलने से वेंटिलेटर पर जिंदगी-मौत की जंग लड़नी पड़ी। अस्पताल की लापरवाही, सिस्टम की बेरुखी और स्टाफ की संवेदनहीनता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। जनता न्याय और जवाब की मांग कर रही है।

जानिए पूरा मामला

रीवा के संजय गांधी अस्पताल में 13 साल के मनीष साहू की जिंदगी खतरे में पड़ गई जब बिजली गिरने से झुलसे बच्चे को दो घंटे तक कोई इलाज नहीं मिला। परिजन बच्चे को बड़े आशा के साथ अस्पताल लाए थे, लेकिन डॉक्टर और नर्सें सिर्फ इधर-उधर कराहते रहे। कोई उसे तुरंत एडमिट करने की सलाह नहीं दे रहा था। बच्चे के हाथ में लगी बॉटल उसकी मां पकड़े खड़ी रही, लेकिन कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई गई।

दो घंटे की देरी ने बढ़ाई खतरे की स्थिति

मनीष साहू का इलाज पहले महोबा और पन्ना में हुआ था, जहां से बेहतर इलाज के लिए उसे रीवा रेफर किया गया। लेकिन संजय गांधी अस्पताल में सिस्टम की सुस्ती और स्टाफ की लापरवाही के कारण दो घंटे तक बच्चा दर्द में कराहता रहा। अंततः परिजनों ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन से शिकायत की, तभी स्टाफ हरकत में आया और बच्चे को एडमिट किया गया। अब मनीष वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

अधीर प्रताप सिंह रीवा संभाग का 14वां रणजी सितारा,युवा खिलाड़ियों के लिए मिसाल

अस्पताल प्रशासन पर उठ रहे गंभीर सवाल

अधीक्षक डॉक्टर राहुल मिश्रा ने कहा कि लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन जनता सवाल कर रही है कि हर बार जांच और बयान से ही सब खत्म हो जाएगा या नहीं। संजय गांधी अस्पताल बार-बार लापरवाही और उपेक्षा के कारण विवादों में आता रहा है। जनता अब जवाब चाहती है कि आखिर कब तक अस्पताल मरीजों की उम्मीदों को ठेंगा दिखाता रहेगा। यह सिर्फ एक बच्चे की कहानी नहीं, बल्कि हर उस परिवार की कहानी है जो इस अस्पताल में इलाज की आस लेकर आता है।

यह भी पढ़े :  Rewa News: MP में धनतेरस से दीपावली तक बिजली नहीं,45 आउटसोर्स कर्मियों का ऐलान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें