Rewa News: रीवा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की हालत खस्ताहाल, मरीजों पर खतरा
Rewa News: रीवा का 150 करोड़ की लागत से बना सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल लगातार खतरे में है. हाल ही में तीसरे फ्लोर की फॉल्स सीलिंग गिरने से मरीज और परिजन बाल-बाल बचे, जबकि पहले भी पिलर में दरारें आ चुकी हैं. अधिवक्ता वीके माला ने निर्माण में लापरवाही और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया. कांग्रेस ने भी ठेकेदारों-इंजीनियरों की जिम्मेदारी बताई. अधीक्षक ने कहा कि रखरखाव पीडब्ल्यूडी के अधीन है, और जांच कराई जाएगी.
जानिए पूरा मामला
रीवा का सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, जिसे करीब 150 करोड़ की लागत से बनाया गया था, लगातार खतरनाक हालत में पहुंचता जा रहा है. हाल ही में अस्पताल की फॉल्स सीलिंग गिरने से मरीज और उनके परिजन बाल-बाल बचे. उस समय मामले को तकनीकी गड़बड़ी बताकर टाल दिया गया था.लेकिन वहीं रविवार को अस्पताल के बेस का एक मजबूत पिलर दरार खाकर खिसक गया. विशेषज्ञों का कहना है ,कि यदि समय रहते मरम्मत और जांच नहीं हुई, तो पूरा ढांचा गंभीर खतरे में पड़ सकता है. यह वही अस्पताल है, जहां रीवा सहित आसपास के जिलों से हार्ट और गंभीर बीमारियों के मरीज इलाज के लिए लोग आते हैं.
अधिवक्ता और प्रवक्ता का आरोप
अधिवक्ता वीके माला ने कहा कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल पूरी तरह नर्सिंग स्टाफ और सुरक्षा कर्मियों के भरोसे चल रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में मेडिकल कॉलेज भवन की फॉल्स सीलिंग भी गिरी थी.कांग्रेस प्रवक्ता विनोद शर्मा ने आरोप लगाया कि करोड़ों की लागत से बना यह प्रोजेक्ट इंजीनियरों और ठेकेदारों की लापरवाही का शिकार हो गया है, जिससे मरीजों की सुरक्षा पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है.
#mauganj :देवतालाब में विंध्य की बेटी ने सीएम मोहन यादव को लेकर गाया ऐसा गाना की सब झूम उठे.
अस्पताल प्रबंधन ने दी सफाई
अस्पताल अधीक्षक अक्षय श्रीवास्तव ने कहा कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. मरीजों को सुरक्षित दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है, और फॉल्स सीलिंग गिरने की वजह की जांच करवाई जाएगी.
 
				Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
 
								 
															









