Rewa News: रीवा बनेगा पहला कॉलेज,डेंटल कॉलेज बिना ही पीजी कोर्स शुरू

Rewa News: रीवा बनेगा पहला कॉलेज,डेंटल कॉलेज बिना ही पीजी कोर्स शुरू

Rewa News: रीवा बनेगा पहला कॉलेज,डेंटल कॉलेज बिना ही पीजी कोर्स शुरू

Rewa News: रीवा के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज को बिना डेंटल कॉलेज के सीधे डेंटल पीजी कराने की शासन से अनुमति मिली है। एनडीसी की स्वीकृति लंबित है। स्वीकृति मिलते ही यह देश का पहला मेडिकल कॉलेज होगा, जहां सीधे डेंटल पीजी पढ़ाई होगी। इससे विंध्य में मरीजों और ब्लॉक स्तर पर डॉक्टरों को बड़ा लाभ मिलेगा।

एनडीसी की स्वीकृति का इंतजार

रीवा का श्याम शाह मेडिकल कॉलेज देश का पहला ऐसा कॉलेज बनने जा रहा है, जहां डेंटल कॉलेज के बिना ही सीधे पीजी कोर्स शुरू होगा। इस व्यवस्था को शासन से हरी झंडी मिल चुकी है, अब केवल नेशनल डेंटल काउंसिल (एनडीसी) की स्वीकृति का इंतजार है। स्वीकृति मिलते ही कॉलेज का नाम इतिहास में दर्ज हो जाएगा। डिप्टीCM एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि रीवा में मरीजों की संख्या अधिक है, और पूरे विंध्य क्षेत्र से लोग दांत से संबंधित बीमारियों का इलाज कराने यहां आते हैं। पीजी कोर्स शुरू होने से पर्याप्त डेंटल डॉक्टर्स उपलब्ध होंगे और ब्लॉक स्तर पर खाली पद भी भरे जा सकेंगे।

NEWS HEADLINE 23 SEPTEMBER || अब तक की बड़ी खबरें || VINDHYA TIMES ||

एम्स के बाद पहला प्रयोग

श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में अभी तक सिर्फ MBBS और उससे जुड़े विषयों में पीजी की पढ़ाई होती है। डेंटल विभाग जरूर संचालित है, लेकिन यहां यूजी पाठ्यक्रम नहीं है। अब यही विभाग सीधे पीजी कराकर नया इतिहास रचेगा। इसके लिए चार सीटों की अनुमति मांगते हुए एनडीसी को पत्र भेजा गया है।आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, जबलपुर की टीम ने निरीक्षण कर किसी तरह की आपत्ति दर्ज नहीं की। सुझाव दिया गया है कि नियम-कायदों की पुष्टि एनडीसी से की जाए। एम्स के अलावा देश में कहीं भी डेंटल कॉलेज के बिना पीजी नहीं कराया जा रहा, ऐसे में रीवा का यह प्रयोग अनोखा होगा।

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें