Rewa News : रीवा की गैस एजेंसी को प्रशासन ने किया सील
Rewa News : रीवा शहर के उप्पल मोटर्स के समीप एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में संचालित पुष्कर गैस एजेंसी के गोदाम को जिला प्रशासन ने शनिवार को सील कर दिया। यह कार्रवाई स्थानीय रहवासियों की ओर से लगातार की जा रही शिकायतों और सुरक्षा संबंधी गंभीर आशंकाओं को देखते हुए की गई। गौरतलब है कि इस गैस गोदाम को लेकर रहवासी लंबे समय से नाराज थे। उनका कहना था कि यह गोदाम रिहायशी क्षेत्र के बीचोंबीच संचालित किया जा रहा था, जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार इस गोदाम को स्थानांतरित करने की मांग की थी।
कार्यवाही कर गोदाम को किया सील
रहवासियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला कलेक्टर प्रतिभा पाल ने एजेंसी संचालक को नोटिस जारी कर गैस गोदाम को रिहायशी क्षेत्र से बाहर स्थानांतरित करने का आदेश दिया था। हालांकि, संचालक ने न तो नोटिस का कोई जवाब दिया और न ही गोदाम शिफ्ट करने की दिशा में कोई कदम उठाया।
प्रशासन ने इसके बाद एक स्मरण पत्र भेजकर अंतिम चेतावनी दी, लेकिन जब फिर भी संचालक टस से मस नहीं हुए, तो जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए खाद्य विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में पंचनामा कार्यवाही कर गोदाम को सील कर दिया।
कलेक्टर ने दिया जांच के निर्देश
कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि “गैस गोदाम एक घनी आबादी वाले क्षेत्र में संचालित था, जहां किसी भी समय आगजनी या विस्फोट जैसी दुर्घटना हो सकती थी। हमने कई बार उन्हें चेतावनी और समय दिया था कि वे इसे सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करें, लेकिन आदेशों की अवहेलना करने के कारण अंततः सील की कार्रवाई करनी पड़ी।”
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्रवासियों ने राहत की सांस ली है और प्रशासन के इस निर्णय की सराहना की है। लोगों का कहना है कि अब वे खुद को अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं और उम्मीद जताई कि प्रशासन आगे भी इसी तरह से जनहित को प्राथमिकता देगा। यह मामला प्रशासनिक सख्ती और जन-सुरक्षा के प्रति सजगता का एक उदाहरण बनकर सामने आया है, जहां अनदेखी करने पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
यह भी पढ़े : MP News : मध्य प्रदेश में किया जायेगा किसान मेलों का आयोजन

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |