Rewa News: रीवा की पंचायतों पर गिरी गाज, 6 सचिवों को कलेक्टर ने किया निलंबित
Rewa News: रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने बजट उपलब्ध होने के बावजूद विकास कार्य न कराने पर 6 ग्राम पंचायत सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीण विकास योजनाओं की सतत मॉनिटरिंग, मनरेगा कार्यों की गति बढ़ाने और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व सरपंचों पर भी कार्रवाई के निर्देश दिए।
बजट होते हुए भी नहीं कराए गए विकास कार्य
रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 ग्राम पंचायत सचिवों के निलंबन के निर्देश दिए। बताया गया कि इन पंचायतों में पर्याप्त बजट उपलब्ध होने के बावजूद जरूरी निर्माण और विकास कार्य नहीं कराए गए थे। समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट कहा कि ग्रामीण विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
निलंबित सचिवों के नाम घोषित
कलेक्टर ने सिरमौर जनपद पंचायत के दुलहरा के सचिव मदेनी प्रसाद कोल, राजगढ़ के आदर्श पांडेय, रीवा के अमिरती के अनिल चौरसिया, गंगेव के क्योटी के कुवेर सिंह, जवा के छदहना के छेदीलाल विश्वकर्मा और रायपुर कर्चुलियान के नवागांव के देवेन्द्र बहादुर सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए।
कलेक्टर के सख्त निर्देश और आगे की कार्यवाही
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि जिन पंचायतों में राशि उपलब्ध है लेकिन कार्य शुरू नहीं हुए हैं, वहां के सचिवों पर भी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी पंचायत में सरपंच विकास कार्यों में बाधा डालते हैं, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई प्रस्तावित की जाए। साथ ही, मनरेगा और मध्यान्ह भोजन योजनाओं की गुणवत्ता व मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
यह भी पढ़े : Rewa News: रीवा में फिर पकड़ी गई नशीली सिरप की खेप, तीन महिलाएं गिरफ्तार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










