Rewa News : रीवा के रोमिल और शुभम को मिली upsc में सफलता

Rewa News : रीवा के रोमिल और शुभम को मिली upsc में सफलता

Rewa News : रीवा के रोमिल और शुभम को मिली upsc में सफलता

Rewa News : संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2024 का फाइनल रिजल्ट मंगलवार यानी 22 अप्रैल की दोपहर में घोषित कर दिया गया। इसी बीच मध्य प्रदेश में रीवा के रोमिल द्विवेदी और शुभम शुक्ला ने अपने सपने को साकार करते हुए जिले का नाम रोशन किया है।

रीवा जिले का नाम रोशन

एमपी के रीवा जिले में रहने वाले रोमिल द्विवेदी और शुभम शुक्ला ने देश की सबसे कठिन परीक्षा UPSC में सफलता हासिल की है। मंगलवार को घोषित हुए UPSC के फाइनल परिणामों में रोमिल द्विवेदी को 27वीं और शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। इस सफलता के बाद उनके घरों में जश्न का माहौल है।

रोमिल के पिता के के द्विवेदी ने बताया कि रोमिल ने किसी कोचिंग संस्थान से प्रशिक्षण नहीं लिया। उन्होंने खुद ही यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी की।

अंतिम प्रयास में मिली शुभम को सफलता

शुभम शुक्ला ने यूपीएससी की मुख्य परीक्षा में चार बार सफलता प्राप्त की. वे तीन बार साक्षात्कार तक पहुँचे . उन्हें अंतिम प्रयास में उनका 116वीं रैंक के साथ चयन हुआ है. अपनी सफलता का श्रेय शुभम शुक्ला ने अपने माता-पिता और दीदी शिवानी शुक्ला को दिया है.

एमपी में 30 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन

मध्य प्रदेश में 30 से ज्यादा युवाओं का सिलेक्शन हुआ है. एमपी के ग्वालियर की आयुषी बंसल को 7वीं रैंक मिली है. इससे पहले आयुषी ने UPSC-2023 में 97वीं और 2022 में 188वीं रैंक हासिल की थी. वहीं, रीवा के रोमिल द्विवेदी को 27वीं रैंक मिली और अपने आखिरी प्रयास में रीवा के रहने वाले शुभम शुक्ला ने 116वीं रैंक के साथ सफलता हासिल की है.

यह भी पढ़े : Rewa News : रीवा में दर्दनाक हादसा, करंट से ट्रक चालक की मौत

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें