Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

Rewa News : रीवा के संजय गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवक की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सड़क हादसे में घायल होकर अस्पताल में भर्ती था। परिजनों का दावा है कि डॉक्टरों ने गलत दवा दी और समय पर सही इलाज नहीं मिला है.

जानिए पूरा मामला

रीवा के शासकीय संजय गांधी अस्पताल में शनिवार देर रात उस समय हंगामा मच गया जब इलाज के दौरान एक 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान सीधी जिले के हनुमानगढ़ निवासी गोपी लाल साकेत के रूप में हुई है, जो 8 जुलाई को गुढ़ थाना क्षेत्र के बदवार में हुए एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुआ था।

इस पूरे मामले में डॉक्टर अलख प्रकाश ने सफाई देते हुए बताया कि युवक को हेड इंजरी हुई थी और उसका ऑपरेशन भी सफलतापूर्वक किया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

घटना के बाद परिजनों ने घायल युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का आरोप है कि जिस दिन युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसी दिन अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर सोनपाल जिंदल ने उसका ऑपरेशन कर दिया था। परिजनों ने बताया कि युवक के सिर में चोट थी, लेकिन उसके पेट में भी चीरा लगा हुआ था। इसके बाद देर रात इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।

युवक की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर इलाज में लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों ने युवक को गलत दवा दी, जिससे उसकी जान चली गई। उनका कहना है कि यदि समय पर सही इलाज मिलता तो युवक की जान बचाई जा सकती थी।

संजय गांधी अस्पताल पर फिर उठे सवाल

यह कोई पहली बार नहीं है जब संजय गांधी अस्पताल में इलाज में लापरवाही के आरोप लगे हों। आए दिन मरीजों की मौतें हो रही हैं और परिजन लगातार लापरवाही का आरोप लगाते हैं। आरोप है कि ऐसी घटनाओं के बाद अक्सर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी सामने आते हैं और परिजनों के साथ मारपीट करते हैं। यह घटनाक्रम संजय गांधी अस्पताल में कोई नई बात नहीं है, और इस तरह की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं।

यह भी पढ़े : MP News : स्वच्छ भारत की मिसाल बना एमपी ,इन शहरो ने फिर मारी बाज़ी

 

 

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें