Rewa News: रीवा की शालिनी ने लगाई गुहार,CM मामा मुझे पढ़ना है

Rewa News: रीवा की शालिनी ने लगाई गुहार,CM मामा मुझे पढ़ना है

Rewa News: रीवा की शालिनी ने लगाई गुहार,CM मामा मुझे पढ़ना है

Rewa News: रीवा की 12 वर्षीय शालिनी कुशवाहा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पढ़ाई के लिए एडमिशन दिलाने की गुहार लगाई है. पिता से अलगाव के बाद मां के पास आधार कार्ड के अलावा अन्य दस्तावेज नहीं हैं, जिससे बच्ची का दाखिला नहीं हो पा रहा. मां ने कलेक्टर से मदद मांगी है.

जानिए पूरा विवरण

रीवा जिले की करहिया निवासी 12 वर्षीय शालिनी कुशवाहा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से भावुक अपील की है. बच्ची ने कहा, CM मामा मेरा एडमिशन करवा दीजिए, मैं पढ़ना चाहती हूं. शालिनी अपनी मां के साथ कई सरकारी दफ्तरों और थानों के चक्कर लगा रही है, लेकिन आधार कार्ड के अलावा कोई अन्य दस्तावेज़ न होने के कारण उसका एडमिशन अब तक नहीं हो पाया.जन्म प्रमाण पत्र और बाकी कागज़ात उसके पिता के पास हैं, जो मां से अलग रहने के बाद पिता देने से इनकार कर रहे हैं.

पिता ने दस्तावेज लौटाने से किया इंकार

शालिनी की माता का कहना है, कि बेटी के जन्म के समय सभी दस्तावेज (जन्म प्रमाण पत्र, अन्य कागजात) पति के पास थे. लेकिन अलग रहने के बाद जब बेटी के एडमिशन के लिए दस्तावेज मांगे गए तो पति ने उन्हें देने से साफ इनकार कर दिया. पुलिस हस्तक्षेप के बावजूद दस्तावेज वापस नहीं मिले.

मां की पीड़ा – बेटी पढ़े और आगे बढ़े

रजनी कुशवाहा ने बताया कि वह अनपढ़ हैं, और झोपड़ी में रहकर मजदूरी करके बच्चों का पालन-पोषण कर रही हैं. उन्होंने कहा “मैं चाहती हूं कि मेरी बेटी पढ़-लिखकर काबिल बने, ताकि वह मेरी तरह गरीबी में जिंदगी न बिताए.”

रीवा का संजय गांधी अस्पताल बना हादसों का गढ़, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश

पूरा मामला सामने आने के बाद कलेक्टर सौरभ सोनवड़े ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, कि बच्ची और उसकी मां की समस्या का तत्काल समाधान किया जाए,और एडमिशन प्रक्रिया पूरी करने में मदद की जाए.

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें