Rewa News: रीवा की सब्जी मंडी से हटेगा अतिक्रमण, निगम आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी
Rewa News: रीवा की खटकहाई सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाने की सख्त कार्यवाही की जाएगी. नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने स्पष्ट किया कि चेतावनी के बाद भी कब्जा हटाने वालों पर अब वैधानिक कार्रवाई होगी और स्वच्छता व्यवस्था में व्यापारियों की भागीदारी जरूरी है.
व्यापारियों को मिली अंतिम चेतावनी
रीवा नगर निगम ने खटकहाई बाजार की सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने की तैयारी तेज कर दी गई है .निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे ने स्पष्ट कहा है, कि बार-बार चेतावनी के बावजूद दुकानें और सामान सड़क पर फैलाने वाले व्यापारियों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इससे पहले जब निगम की टीम अतिक्रमण हटाने पहुंची थी, तब व्यापारियों ने विरोध करते हुए जेसीबी मशीनों को रोक दिया था.निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने व्यापारियों को दुकान के बाहर सामान न रखने और सड़क पर अतिक्रमण न करने की समझाइश दी,उन्होंने कहा कि सभी व्यापारी अपने-अपने दायरे में रहकर व्यापार करें, ताकि नागरिकों को आवाजाही में दिक्कत न हो. निगम आयुक्त ने स्वच्छता व्यवस्था में सहयोग की अपील की और कहा कि रीवा को स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान दिलाने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है. इस मौके पर व्यापारी संघों ने दुकानों पर बड़े डस्टबिन भी लगाए.
रीवा जिले की बुढ़िया ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का मामला, पंचायत निधियों का गबन
सक्त कार्यवाही
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि वर्तमान में 50 प्रतिशत से अधिक व्यापारी अतिक्रमण कर बैठे हैं. बार-बार नोटिस और चेतावनी देने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, इसलिए अब इन पर वैधानिक कार्रवाई तय है. निगम प्रशासन का मानना है, कि अतिक्रमण हटने से न केवल बाजार व्यवस्थित होगा बल्कि शहरवासियों को भी राहत मिलेगी.

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |