Rewa News: संजय गांधी अस्पताल में वेतन संकट, 1200 आउटसोर्स कर्मचारी धरने पर
Rewa News: रीवा स्थित संजय गांधी अस्पताल में मंगलवार को उस समय हंगामे की स्थिति बन गई, जब आउटसोर्स कर्मचारियों ने मुख्य गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया, कर्मचारियों का आरोप है कि, उन्हें पिछले दो महीनों से वेतन नहीं मिला है, जिससे आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
![]()
आउटसोर्स एजेंसी पर गंभीर आरोप
धरने पर बैठे कर्मचारियों ने आउटसोर्स एजेंसी इजायल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की, कर्मचारियों का कहना है कि, कंपनी बार-बार वेतन भुगतान में देरी करती है, कभी बिना सूचना कटौती की जाती है, तो कभी सैलरी ही रोक दी जाती है, कर्मचारियों के अनुसार, वेतन न मिलने से घर चलाना मुश्किल हो गया है, बच्चों की पढ़ाई, किराया, बिजली-पानी के बिल और रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करना चुनौती बन चुका है, कई कर्मचारी गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं.

करीब 1200 कर्मचारी प्रभावित
प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि, इस समस्या से लगभग 1200 आउटसोर्स कर्मचारी प्रभावित हैं, इनमें वार्ड बॉय, सफाईकर्मी, सुरक्षा कर्मी और अन्य सहायक स्टाफ शामिल हैं, जिनकी भूमिका अस्पताल संचालन में बेहद अहम है, कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि, यदि जल्द बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा, जरूरत पड़ी तो काम बंद कर बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी एजेंसी और प्रशासन की होगी.
जल्द दी जाएगी सैलरी
आउटसोर्स एजेंसी का कहना है कि, कर्मचारियों की सैलरी जल्द ही उनके खातों में भेज दी जाएगी, हालांकि, अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, कर्मचारियों को उम्मीद है कि, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इस मामले में हस्तक्षेप करेगा और जल्द समाधान निकालकर कर्मचारियों को उनका हक दिलाएगा, ताकि अस्पताल का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहे.
यह भी पढ़ें : CG News: जशपुर में संभागीय पेंशनर सम्मेलन, मुख्यमंत्री साय बोले—पेंशनरों का अनुभव राज्य के विकास का आधार
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









