Rewa News: रीवा में सीवर पाइप कार्य अधूरा, लोगों में आक्रोश
Rewa News: समान तिराहे से पीटीएस चौराहे की ओर फ्लाईओवर के नीचे सीवर लाइन डालने के लिए सड़क एक माह पहले खोदी गई थी, लेकिन अब तक पाइप नहीं डाली गई. गड्ढों से सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है, जिससे लोग चोटिल हो रहे हैं.आवागमन बाधित होने पर स्थानीयों में आक्रोश है, और नगर निगम से कार्रवाई की मांग की गई है.
जानिए पूरा मामला
रीवा में समान तिराहे से पीटीएस चौराहे की ओर जाने वाली मुख्य सड़क एक महीने से बंद पड़ी है. कारण सिर्फ इतना है कि सीवर पाइप डालने वाली एजेंसी ने सड़क की खोदाई तो कर दी है, लेकिन काम अधूरा छोड़ दिया. न पाइप डाली गई, न गड्ढे भरे गए.वहीं फ्लाईओवर के नीचे एक ओर की सड़क खोद दिए जाने से आवागमन अब केवल दूसरी ओर की सड़क से हो रहा है. दोनों ओर से वाहनों की आवाजाही के कारण दिनभर जाम की स्थिति बनती रहती है. भारी वाहनों के आमने-सामने आ जाने पर पूरी सड़क थम जाती है. आवासीय और आबादी वाले क्षेत्र होने के कारण यहां से बड़ी संख्या में लोग गुजरते हैं.
रीवा : विकास के दावो की पोल खोलती कैथी गाँव की हालत, प्रशासन बेपरवाह
जनता बेहाल, प्रशासन मौन
इस सड़क से रोजाना हजारों लोग गुजरते थे, लेकिन अब पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है.खुदी हुई सड़क पर निकलने वाले कई लोग चोटिल हो चुके हैं. लोग सवाल पूछ रहे हैं, कि आखिर नगर निगम और प्रशासन कब जागेगा .
स्थानीय निवासियों का कहना है, कि एजेंसी ने मनमानी करते हुए सड़क खोद दी और महीनों से काम लटका दिया. नाराज़ नागरिकों ने निगम को पत्र सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. लोग साफ कह रहे हैं, की अगर समय रहते सड़क दुरुस्त नहीं की गई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे.
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










