Rewa News: रीवा में चौथी शादी के विवाद में बेटे ने 90 वर्षीय पिता पर किया जानलेवा हमला
Rewa News: रीवा के बिछिया थाना क्षेत्र में 90 वर्षीय रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा पर उनके बेटे ने चौथी शादी के विवाद और संपत्ति बंटवारे की मांग को लेकर जानलेवा हमला कर दिया। बुजुर्ग की हालत नाजुक है, पुलिस ने हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया है।
चौथी शादी बना विवाद की जड़
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में एक पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। 90 वर्षीय रिटायर्ड पटवारी रामरतन वर्मा चौथी शादी की तैयारी कर रहे थे। इस फैसले से उनका परिवार, खासकर तीसरी पत्नी का बेटा नाराज था। बेटे का मानना था कि इतनी उम्र में शादी करना सामाजिक और पारिवारिक रूप से उचित नहीं है।
![]()
संपत्ति बंटवारे की मांग से बढ़ा तनाव
पुलिस के अनुसार विवाद सिर्फ शादी तक सीमित नहीं था। बेटे ने पिता के सामने शर्त रखी थी कि शादी से पहले संपत्ति का बंटवारा किया जाए। इसी बात को लेकर घर में लगातार तनाव बना हुआ था। शनिवार को कहासुनी बढ़ते-बढ़ते हिंसा में बदल गई।

हमले में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल
गुस्से में आकर बेटे ने अपने पिता पर प्राणघातक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल रामरतन वर्मा को परिजन तत्काल रीवा के संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
आरोपी बेटे पर हत्या के प्रयास का केस
बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि आरोपी बेटे के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रारंभिक जांच में विवाद की मुख्य वजह चौथी शादी और संपत्ति का मामला सामने आया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
यह भी पढ़े: satna News: सतना में फैला दहशत, कोठी बाजार में पेट्रोल डालकर आगजनी की कोशिश
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










