Rewa News : पश्चिम भारत के दर्शन के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन, 25 मार्च को होगी रीवा से रवाना
Rewa News : पर्यटकों के लिए एक विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है | पश्चिम भारत के दर्शन के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन चलाई गई है, जो 25 मार्च को रीवा से रवाना होगी | इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी द्वारा शुरू कर दी गई है |
जानिए पूरी प्रक्रिया
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन 25 मार्च को रीवा रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और 4 अप्रैल को इसकी यात्रा समाप्त होगी, इसकी सूचना आईआरसीटीसी द्वारा पहले ही दे दी गई थी | जानकारी के मुताबिक ट्रेन के सफ़र के लिए प्रत्येक यात्री को 20 हजार 700 रूपए किराये के रूप में देने होंगे, ट्रेन का सफ़र 11 दिनों तक चलेगा | बताया गया की ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध है, ट्रेन की बुकिंग शुरू कर दी गई है | यात्रियों को बुकिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे, तभी वे स्लीपर कोच में बुकिंग करा सकते हैं |
यात्रियों के लिए ठहरने की व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक़ भारत गौरव पर्यटक ट्रेन रीवा, इंदौर से होते हुए द्वारिका, सोमनाथ, त्र्यम्केश्वर, शिर्डी एवं भीमाशंकर जैसे अन्य तीर्थस्थानों में यात्रियों को भ्रमण कराएगी | इस यात्रा में यात्रियों के ठहरने और नास्ता, दोपहर व रात के खाने की व्यवस्थायें आईआरसीटीसी द्वारा की जाएगी | इसके अलावा यात्रियों के भ्रमण के लिए नाँन एसी बसों की भी सुविधा उपलब्ध है | पर्यटकों के लिए चलाई गई इस विशेष ट्रेन में यात्रियों के लिए प्रत्येक सुविधा उपलब्ध है, यात्री इस ट्रेन की बुकिंग आईआरसीटीसी के भोपाल, इंदौर या जबलपुर में स्थित कार्यलयों से करा सकते हैं |
यह भी पढ़े : Rewa News : मऊगंज केवल कागजी जिला, रीवा से चल रहे मऊगंज के कार्यभार

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |