Rewa News: रीवा में श्रीनिवास तिवारी की मूर्ति विवाद थामा, हुई स्थापना
Rewa News: रीवा में श्रीनिवास तिवारी की मूर्ति स्थापना को लेकर चार दिन से चल रहा, विवाद खत्म होते ही नगर निगम व प्रशासन की अनुमति के बाद शनिवार रात तय स्थल पुलिस लाइन चौराहे पर मूर्ति स्थापित कर दी गई. अब 17 सितंबर को उनकी 100वीं जयंती पर मूर्ति का अनावरण किया जाएगा.
मूर्ति विवाद थामा
रीवा में कुछ दिनों से चल रहे श्रीनिवास तिवारी की मूर्ति लगाने को लेकर विवाद अब शांत हो गया है. चार दिनों से जारी बहस और खींचतान के बाद शनिवार देर रात पहले से तय किए गए स्थान पर मूर्ति स्थापित कर दी गई. मौके पर पहुंची नगर निगम व प्रशासन टीम ने नापजोख कर जांच के बाद उसी स्थान पर मूर्ति लगाने की अनुमति दी. इससे पहले पुलिस प्रशासन ने उस भूमि को अपना बताते हुए मूर्ति लगाने पर रोक लगा दी थी, मगर बाद में प्रशासनिक अनुमति मिलने के साथ विवाद निपटा
नेशनल हॉस्पिटल के संचालक डॉ.अखिलेश पटेल की पत्रकार वार्ता, ऑन्कोलॉजी अपडेट पर दी जानकारी
प्रतिमा का अनावरण
श्रीनिवास तिवारी की 100वीं जयंती पर 17 सितंबर को उनकी मूर्ति का अनावरण किया जाएगा. पहले पुलिस विभाग ने जमीन अपने नाम की बताकर निर्माण रोक दिया था, जिस पर कांग्रेस ने विरोध जताया. भाजपा नेताओं ने भी अनावश्यक विवाद से बचने की बात कही. अंततः सहमति बनने के बाद शनिवार रात पुलिस लाइन चौराहे पर मूर्ति स्थापित कर दी गई .
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










