Rewa News: रीवा की सौर परियोजना को लेकर बयान वायरल, उपलब्धियों के बीच फिसली जुबान

Rewa News: रीवा की सौर परियोजना को लेकर बयान वायरल, उपलब्धियों के बीच फिसली जुबान

Rewa News: रीवा की सौर परियोजना को लेकर बयान वायरल, उपलब्धियों के बीच फिसली जुबान

Rewa News: मध्यप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर जहां एक ओर मंत्रीगण अपने-अपने विभागों की उपलब्धियां गिना रहे हैं, वहीं एक बयान ऐसा सामने आया है, जिसने पूरी चर्चा की दिशा ही बदल दी है, सिंगरौली में आयोजित एक समीक्षा बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री के बयान ने सरकार को असहज स्थिति में ला दिया है.

प्रभारी मंत्री का बयान

प्रदेश भर में चल रहे जनसंपर्क और समीक्षा कार्यक्रमों के तहत सिंगरौली जिले में प्रभारी मंत्री एवं आदिवासी विकास मंत्री संपतिया उइके सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रख रही थीं, लेकिन इसी क्रम में उनसे एक तथ्यात्मक चूक हो गई, मंत्री ने अपने भाषण में कहा कि, सिंगरौली के पड़ोसी जिले रीवा में 2 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट की दर से परमाणु ऊर्जा उपलब्ध कराई जा रही है, यह बयान सामने आते ही कार्यक्रम स्थल पर कुछ क्षणों के लिए असहज स्थिति बन गई, दरअसल, रीवा जिला देशभर में अपनी सौर ऊर्जा परियोजना के लिए जाना जाता है, न कि परमाणु ऊर्जा के लिए.

2 रूपए 65 पैसे प्रति यूनिट से बिजली उपलब्ध

रीवा की सोलर पावर परियोजना देश की सबसे बड़ी और चर्चित सौर ऊर्जा परियोजनाओं में शामिल है, जहां से लगभग 2 रुपए 65 पैसे प्रति यूनिट की दर पर बिजली उपलब्ध कराई जाती है, इसे ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि माना जाता है, ऐसे में सौर ऊर्जा को परमाणु ऊर्जा बताने से मंत्री के बयान पर सवाल खड़े हो गए.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कार्यक्रम के दौरान यह पूरा बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, वीडियो वायरल होते ही राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया, सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं, कुछ लोगों का कहना है कि, यह सार्वजनिक मंच पर बोलते समय हुई एक सामान्य भूल है.

विपक्षी दल ने साधा निशाना

विपक्षी दलों ने इसे मंत्री की जानकारी की कमी से जोड़ते हुए सरकार पर निशाना साधा है, विपक्ष का आरोप है कि, जब जिम्मेदार पदों पर बैठे लोग ही सौर और परमाणु ऊर्जा में अंतर नहीं कर पा रहे हैं, तो विकास कार्यों की सही जानकारी जनता तक कैसे पहुंचेगी.

यह भी पढ़ें : Rewa News: 25 दिसंबर को रीवा आएंगे अमित शाह, सीएम डॉ. मोहन यादव ने संभाली तैयारियों की कमान

Vindhya Times
Author: Vindhya Times

विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |

Leave a Comment

और पढ़ें