Rewa News: नववर्ष जश्न से पहले रीवा में सख्त सुरक्षा, ड्रिंक एंड ड्राइव पर पुलिस की पैनी नजर
Rewa News: नए साल के जश्न को देखते हुए रीवा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है, 31 दिसंबर की रात शहर में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है और जगह-जगह चेकिंग पॉइंट लगाए गए हैं.
ड्रिंक एंड ड्राइव पर सख्ती
रीवा पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों और मुख्य मार्गों पर सघन वाहन जांच की जा रही है, खासतौर पर शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, ड्रिंक एंड ड्राइव के मामलों में मौके पर ही कार्रवाई की जा रही है.

एसपी खुद संभाल रहे कमान
सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के लिए रीवा के पुलिस अधीक्षक खुद रात में शहर भ्रमण पर निकले, उनके साथ नगर पुलिस अधीक्षक, थाना प्रभारी और पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहा, दोपहिया और चारपहिया वाहनों की समान रूप से जांच की गई.
हुड़दंगियों पर सख्त कार्रवाई
पुलिस ने साफ किया है कि, कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा, सड़क पर हुड़दंग, नशे में वाहन चलाना और नियम तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी, रीवा पुलिस ने आम नागरिकों से नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी के साथ नए साल का स्वागत करने की अपील की है, पुलिस का उद्देश्य है कि, शहर में नववर्ष का जश्न सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाए.
यह भी पढ़ें : MP News: नववर्ष 2026 पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का संदेश, कृषि आधारित उद्योगों को मिलेगा बढ़ावा
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |









