Rewa News: रीवा में हिंदू महासंघ का जोरदार प्रदर्शन, बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर अत्याचार के खिलाफ आक्रोश
Rewa News: रीवा के शिल्पी प्लाजा चौक पर हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर कथित अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन किया, प्रदर्शन के दौरान बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया.
नेताओं का बयान
हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष संजीव सोनी ने कहा कि, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक लगातार निशाना बनाए जा रहे हैं और वहां खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, उन्होंने आरोप लगाया कि, बांग्लादेश सरकार इस मामले में मूकदर्शक बनी हुई है.
सरकार के खिलाफ नारेबाजी और विरोध
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने शिल्पी प्लाजा चौक के पास जोरदार नारेबाजी की और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया, बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे, हिंदू महासंघ ने भारत सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और अत्याचार रोकने के लिए कूटनीतिक स्तर पर सख्त कदम उठाने की मांग की.
यह भी पढ़ें : MP News: मध्यप्रदेश सरकार का 2026–27 बजट, जनता और विशेषज्ञों की भागीदारी
Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |










