Rewa News: रीवा में झाड़-फूंक के बहाने तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
Rewa News: रीवा के बिछिया क्षेत्र में तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने युवती से दुष्कर्म किया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी राम बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।
आस्था के नाम पर हैवानियत
रीवा जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में आस्था को कलंकित करने वाला मामला सामने आया है। पेट दर्द से परेशान एक युवती इलाज के बहाने तांत्रिक राम बहादुर सिंह के पास पहुंची, जहां आरोपी ने झाड़-फूंक के दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी खुटेही, रीवा का निवासी है और मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला बताया गया है।
युवती की शिकायत पर हरकत में आई पुलिस
पीड़िता ने साहस जुटाकर घटना की जानकारी परिजनों को दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई। बिछिया थाना प्रभारी मनीषा उपाध्याय ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
आरोपी तांत्रिक जेल भेजा गया
तेजी से कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तांत्रिक राम बहादुर सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कहीं आरोपी ने अन्य महिलाओं को भी अपना शिकार तो नहीं बनाया।
यह भी पढ़े: Satna News: सतना में दहेज प्रताड़ना में पति को उम्रकैद, सास को 10 साल की सजा
 
				Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |
 
								 
															









