Rewa News : आरोपी ने पुलिस वाहन में बनाया वीडियो, वायरल होते ही मचा बवाल
Rewa News : मध्य प्रदेश के रीवा जिले में पुलिस हिरासत में बंद अपराधियों द्वारा बनाए गए और सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। इन वायरल वीडियो ने पुलिस कार्यप्रणाली और हिरासत में आरोपियों तक मोबाइल फोन की पहुंच को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस वाहन के अंदर बना वीडियो
ताजा मामला रीवा जिले से सामने आया है। 13 जुलाई को चोरहटा पुलिस आशीष सिंह, ललिता वती केवट, भोले केवट और एक अन्य महिला आरोपी को एक पुलिस वाहन में ले जा रही थी। वाहन के पिछले हिस्से में बैठे आशीष सिंह, ललिता वती केवट और भोले केवट ने मोबाइल फोन से एक वीडियो बनाया और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
जानकारी के अनुसार, वीडियो में दो स्थायी वारंटियों को हथकड़ी लगी साफ देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि वीडियो में ‘तेरी चढ़ती जवानी मेरा पारा गोरी’ गाना जोड़ा गया है और एक आरोपी अपने बाल संवारता दिख रहा है। यह घटना सुबह 8:03 बजे की बताई जा रही है। एएसपी आरती सिंह ने इस मामले को लेकर की जांच करने की बात कही है और दोषियों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह पहली बार नहीं है जब पुलिस हिरासत में इस तरह के वीडियो सामने आए हैं। हत्या के आरोपी की रील, इससे पहले, 22 मई को भी एक हत्या के आरोपी ने मेडिकल चेकअप के दौरान अस्पताल में अपने सेल्फी कैमरे से एक ‘रील’ बनाई थी।
इन घटनाओं ने स्थानीय लोगों में चिंता बढ़ा दी है कि आखिर पुलिस कस्टडी में रहते हुए भी आरोपियों के पास मोबाइल फोन कैसे पहुंच जाते हैं। ऐसी स्थिति में अपराधियों के फरार होने की योजना बनाने की आशंका भी जताई जा रही है।
यह भी पढ़े : Rewa News : सीएम राइज स्कूल में मिड डे मील की खुली पोल, वीडियो वायरल

Author: Vindhya Times
विन्ध्या टाइम्स वेब बेस्ड न्यूज़ चैनल है जो विन्ध्य क्षेत्र में एक सार्थक,सकारात्मक और प्रभावी रिसर्च बेस्ड पत्रकारिता के लिए अपनी जाना जाता है.चैनल के माध्यम से न्यूज़ बुलेटिन, न्यूज़ स्टोरी, डाक्यूमेंट्री फिल्म के साथ-साथ विन्ध्य क्षेत्र और मप्र. की ख़बरों को प्रसारित किया जाता है. विन्ध्य क्षेत्र की राजनीति, युवा, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, कल्चर, फ़ूड, और अन्य क्षेत्र में एक मजबूत पत्रकारिता चैनल का उद्देश्य है. विन्ध्या टाइम्स न्यूज़ चैनल की ख़बरों को आप चैनल की वेबसाइट-www.vindhyatimes.in एवं एंड्राइड बेस्ड एप्लीकेशन के माध्यम से भी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही साथ फेसबुक पेज- https://www.facebook.com/vindhyatimesnews और ट्वीटर में -@vindhyatimes से भी आप ख़बरों को पढ़ सकते हैं. जुड़े रहिये हमारे साथ |